छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

स्कूल की तालाबंदी संजय बैंस के समझाइश में आंदोलन हुआ वापस, दूसरे दिन ही मिला वही शिक्षक।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।  ग्राम पंचायत  गिधाली में शिक्षिका का अन्यत्र ट्रांसफर होने से ग्रामीण जनों द्वारा उग्र आंदोलन करते हुए शिक्षा सत्र के पहले दिन स्कूल में तालाबंदी कर दिए और ग्रामीण जन स्कूल के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिए। जब तक शिक्षक हमारे विद्यालय में नहीं आयेंगे हम अपना धरना प्रदर्शन करते रहेंगे विद्यालय में दिन शिक्षक थे एक शिक्षक दृष्टिबाधित और दूसरा शिक्षक भी विकंलाग है और जो शिक्षक ठीक है उसे युक्तयुक्ति करण के तहत अन्यत्र शाला में भेज दिया गया ग्रामीण जनों को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता सताने लगी और प्रशासन से शिक्षक की मांग को लेकर तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन कर दिए विभागीय अधिकारियों के समझाइश पर भी जब तक शिक्षक की नियुक्ति नही होगी तब तक हम धरना से नहीं उठेंगे मामले के गंभीरता को देखते हुए भाजपा नेता पूर्व जनपद सदस्य संजय बैंस मौके पर पहुंचे और अधिकारियों और ग्रामीण जनों से चर्चा करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी दो दिन के समय में आपके विद्यालय में उसी शिक्षिका को वापस कर देंगे ग्रामीण जन संजय बैंस के बातों को रखते हुए अपना आंदोलन समाप्त किए और दूसरे दिन ही जिला शिक्षा अधिकारी ने सुश्री धनबाई नागेंद्र का आदेश प्राथमिक शाला गीधाली में सहायक शिक्षक की नियुक्ति आदेश निकाल दिए ग्रामीण जन नियुक्ति आदेश पाकर प्रफुल्लित होकर भाजपा नेता संजय बैंस और शासन प्रशासन का आभार व्यक्त किए है ग्रामीण जन अपने गांव के भविष्य के लिए बड़ी जीत बता है। ग्रामीण माखन कोठारी लिखन बालेंद्र भागी राम साहू विक्रम केतन राठौर लखन लाल पन्नू राम देव प्रसाद मुकेश बालेंद्र धर्मेंद्र मिश्रा तुलेश सुधाकर प्रभु राम मेहर सिंग विनोद कोठारी भुवन कोठारी सीता राम सुनील कोठारी रेखा मिश्रा मुलिया बाई कमला बाई सोहेदरा अरुणा ईश्वरी डांडिया मिथिलेश धनकर अहमद बाई दुआकली बाई ने शासन प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button
preload imagepreload image