छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें
दल्ली मॉडर्न आर्ट क्लब ने पुलवामा हमले में हुये शहीद जवानो को 2 मिनट का मौन धारण कर दी श्रद्धांजलि ।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।
पुलवामा हमले को ब्लैक डे के नाम से क्यों जाना जाता है। इस हमले में कम से कम 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए और कई अन्य घायल हो गए, जिससे पूरे देश में आक्रोश और शोक फैल गया। तब से, भारत शहीदों के बलिदान को याद करने और आतंकवाद के घटने की निंदा करने के लिए 14 फरवरी को ‘काला दिवस’ के रूप में मनाता है।
चलो आज फूल चढ़ाते हैं, शहीदों की मज़ार पर, जिसने कर दी अपनी जान कुर्बान,वतन के नाम पर। चलते थे जो सरहदों पर, अपना सीना तान कर, खाई जिसने गोली,देश की आन,बान,शान पर ।