वार्ड क्रमांक 14,11,12 में अध्यक्ष प्रत्याशी रवि जायसवाल का जनसंपर्क।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा । नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस प्रत्याशी रवि जायसवाल द्वारा कांग्रेसजनों संग वार्ड क्रमांक 14,11,12 में धुआंदार रैली के माध्यम से किया। डोर टू डोर जनसंपर्क । जनसंपर्क में बड़ी संख्या में उमड़ी वार्डवासियों की भीड़ के साथ रवि जायसवाल द्वारा वार्ड क्रमांक 14 में पार्षद श्रीमती प्राची सिन्हा , वार्ड 11 में पार्षद श्री चंद्रप्रकाश (चंदू) सिन्हा , वार्ड 12 में पार्षद श्रीमती परमेश्वरी निषाद को तथा अध्यक्ष पद हेतु स्वयं को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील करी । धुआंदार जनसंपर्क के दौरान वार्ड 14 प्रभारी महेंद्रन अप्पू , वार्ड 11 प्रभारी जय प्रकाश यादव , वार्ड 12 प्रभारी अजय नोनहारे , संतोष पांडेय , संगीता नायर , ममता पांडे , भरत देवांगन , परितोष हंसपाल , अयान अहमद , जावेद खान , आकाश सिंह , निहाल , राघवेंद्र , रेजिन अब्राहम , मुरली , दीपक एवं सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन सम्मिलित रहे ।