पालिका द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।
स्वच्छता ही सेवा अभियान अंर्तगत मंगलवार को इस अभियान के तहत शहर के नागरिकों एवं पालिका कर्मचारीयों को स्वच्छता ही सेवा शपथ एवं स्वच्छता दीदियों और सफाई कर्मचारी द्वारा स्वच्छता रैली के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया गया l
इस कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर ने कहा कि स्वच्छता जागरूकता से अपने आसपास की जगह पर स्वच्छ बनाए, स्वच्छता अभियान से समुदाय को जोड़ें l मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री भूपेंद्र वारडेकर ने कहा कि स्वच्छता को समाज के प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी मानते हुए इसे उनके स्वभाव और संस्कार का हिस्सा बनाने का प्रयास एवं जन जागरण कर सफाई व शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रेरित करना होगा l स्वच्छता अभियान रैली में उप अभियंता श्री भानु प्रकाश घोष ,समस्त पार्षद एल्डरमैन, नोडल अधिकारी सतीषचंद्राकर , सहायक नोडल अधिकारी पंकज चंद्राकर, घनश्याम शर्मा, एलन चंद्राकर, राजेंद्र साहू, विपिन बहेरा, इन्द्र कुमार यादव, अनंत साहू सुनील तारम, मनोज साहू, देव नारायण , शिवकुमार शर्मा, अभिजीत भगत , उमेश्वरी नेताम, हेमलता बघेल जिला समन्वयक रामगोपाल सिन्हा, संतोष साहू नगर पालिका के स्वच्छता दीदी एंड स्वच्छता कमांडो राष्ट्रीय शहरी अजीवका मिशन की महिला समूह, नगर पालिका दलीराजहारा के समस्त अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे l