छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें
टी ज्योति पार्षद द्वारा जनता के मांग अनुरूप सार्वजनिक मंच मरम्मत कार्य पूर्ण करवाया गया।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। टी ज्योति पार्षद द्वारा जनता के मांग अनुरूप सार्वजनिक मंच मरम्मत कार्य पूर्ण करवाया गया।
जिसमें फर्श स्टील ग्रील व पानी टंकी का व्यवस्था किया गया , जिससे वार्ड 26 में पार्षद निधि द्वारा मंच मरम्मत का कार्य पूर्ण करवाया गया। वार्डवासी टी ज्योति पार्षद का आभार जताया। वार्ड वासियों का कहना है कि टी ज्योति जो चुनाव में वादे किए वो पूरा निभाया इसलिए वार्ड वासियों में काफ़ी ख़ुशी का माहौल है।