अवैध शराब बिक्री से परेशान वार्ड क्रमांक 2 के महिलाओं ने थाना प्रभारी को सौपे ज्ञापन।

भास्कर न्यूज 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। अवैध शराब बिक्री से परेशान वार्ड क्रमांक 2 के महिलाओं ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपा है। नगर के वार्ड नंबर 2 की महिलाओं ने एकत्र होकर थाना पहुंचकर नगर पुलिस निरीक्षक सुनील तिर्की को ज्ञापन सौपा है जिसमें कहा है कि वार्ड नंबर 2 आजाद नगर वार्ड में अवैध शराब विक्रेताओं का गढ़ बनता जा रहा है l आए दिन शराब के नशे में झगड़ा होना गाली गलौज करना कोई बड़ी बात नहीं है l रामनगर चौक गौरा चौरा के पास बाहर से आए हुए शराबियों तथा स्थानीय शराबियों के द्वारा शराब पीकर आए दिन शराब पीकर अपशब्द भाषा का प्रयोग करते रहते हैं l जिसका कोई समय सीमा नहीं है l कई बार मोहल्ला वासियों के निवेदन करने के बावजूद ये शराब विक्रेता अपने कारनामे से बाज नहीं आए l हमेशा अपनी ऊंची पहुंच का रोब झाड़ने लगते हैं l शराबियों के कारण चौक में महिलाओं का निकलना भी मुश्किल हो गया है छोटे बच्चों के ऊपर भी गलत प्रभाव पड़ रहा है l
वार्ड में महिलाओं के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है l कल आयोजन के मध्य में शराब पिए हुए एक व्यक्ति के द्वारा ज्योति कलश पर गिर जाने के कारण ज्योति कलश खंडित हो गया l जिसके कारण मोहल्ले वासियों में रोष व्याप्त है l
अतः हम सभी मोहल्ले वासी आपसे निवेदन करते हैं कि तत्काल इन शराब विक्रेताओं पर कार्यवाही कर लगाम लगाए l यदि लगाम नहीं लगाई जाती है एवं भविष्य में अन्य घटनाएं घटती है तो उसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी तथा कार्यवाही नहीं हुई तो वार्ड वासी उच्च अधिकारियों के को सूचित करने के लिए मजबूर होंगे lथाना प्रभारी सुनील तिर्की ने महिलाओं के आवेदन पर कार्यवाही करने की बात कही तथा श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में बाधा ना हो इसलिए पुलिस बल लगाया जायेगा l