लौह अयस्क समूह दल्नीराजहरा द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आर बी गहरवार मुख्य महाप्रबंधक खान के आथितय में सिटीजन क्लब राजहरा में 17 जून को किया गया।

भास्कर न्यूज 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा।
मानव संसाधन विभाग लौह अयस्क समूह दल्नी राजहरा द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आर बी गहरवार मुख्य महाप्रबंधक खान के आथितय में सिटीजन क्लब राजहरा में 17 जून को किया गया ।यह खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 22 मई 2025 से 14 जून 25 तक हुआ। प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य दल्ली राजहरा एवं आसपास के क्षेत्र के 10 से 17 वर्ष के प्रतिभाशाली क्रीडा प्रेमी बच्चों की प्रतिभा का उन्नयन राष्ट्रीय स्म्र के प्रशिक्षकों के माध्यम से कर उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय किस्म का खिलाड़ी बनाना होता है। इस वर्ष इस शिविर में 11 खेलो को शामिल किया गया। इसमें क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, जूडो, कराटे, बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिंग, पावरलिफ्टिंग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और तीरंदाजी के 350 से अधिक प्रतिभागी बच्चे प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए | इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षको में श्री बालमुकुंद सिंह, श्री सुदर्शन कुमार सिंह, सुश्री दामिनी सिंह, सुश्री तेजेश्वरी साहू, श्री कृष्णामूर्ति, सुश्री अनीता शिंदे, सुश्री तामिन साहू, बदल तिवारी, श्री खुर्शीद आलम प्रमुख रूप से हैं जिन्होंने पूर्व में राष्ट्रीय स्तर पर अपने क्रीडा प्रतिभा से राज्य और देश का नाम रोशन किया है।अपने समापन भाषण में मुख्य अतिथि आर बी गहरवार ने खिलाड़ियों को उनके श्रेष्ठ खेल प्रदर्शन की प्रसंशा की एवं आगामी खेल जीवन में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी तथा साथ ही साथ बीएसपी द्वारा विभिन्न खेलों के आयोजन में दिए जा रहे सहयोग की बातें बताई। जयप्रकाश महाप्रबंधक राजहरा खान ने प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के लिए मानव संसाधन विभाग की प्रशंसा कर सहभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी एवं प्रशिक्षण का लाभ लेकर आगे राजहरा, राज्य एवम देश का नाम रोशन करने का आशीष वचन दिया, श्री एम. आर. ठाकुर महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं सेवाएँ), श्री तुषार राय चौधरी सहायक महाप्रबंधक मानव संसाधन विभाग द्वारा भी खेलों की महत्ता पर विचार व्यक्त किये एवं बच्चों के सुखद भविष्य की कामना की | कार्यक्रम के प्रारंभ में मानव संसाधन विभाग की ओर से उप प्रबंधक श्री गिरीश मढरिया ने अपने स्वागत उद्बोधन में कार्यक्रम की आयोजन में सहयोग के लिए मुख्य अतिथि को धन्मवाद दिया। उन्होंने बताया कि वर्ष 1971 से जारी इस खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मानव संसाधन विभाग द्वारा लगातार सफलतापूर्वक किया जा रहा है। इस वर्ष कुल 11 खेलों का आयोजन किया गया जिसमे 350 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, इनको प्रतिदिन चना एवं गुड़ दिया गया, सभी खेलों को गुणवता युक्त खेल सामग्री वितरित किया गया, सभी प्रतिभागियों एवं प्रशिक्षकों को टी शर्ट प्रदान किया गया एवं समापन समारोह में सभी बच्चों को प्रमाणपत्र एवं प्रशिक्षकों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया । कार्यक्रम में अन्न प्रमुख अधिकारीगण में, श्री एन के साहू महाप्रबंधक (अनुरक्षण), श्री प्रवीण मराठे सहायक महाप्रबंधक जियोलाजी, श्री एस. के ब्यास सहायक महाप्रबंधक स्टोर्स, श्री एस. एस. रघुवंशी एवं श्री नितेश छत्री, सहायक महाप्रबंधक सचिवालय, यूनियन के पदाधिकारी श्री लखन लाल चौधरी, श्री तिलक मानकर, श्री मुस्ताक अहमद, श्री सिमैया, सहित सभी यूनियन के प्रमुख पदाधिकारी एवं श्री जागेन्द्र भारद्वाज पत्रकार दैनिक भास्कर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री एम.डी. चंद्राकर अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी ने किया । कार्यक्रम का सफल आयोजन मानव संसाधन विभाग के अधिकारी गण सहायक प्रबंधक श्री शैलेश पटनायक, के शशांक राव, श्री आनंद कुमार एवम अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी श्री संतराम साहू, श्री रतिश मिश्रा तथा सहयोगी श्री हरकराम, देवनंदन, श्री भोजराम एवं महेश कुमार के सहयोग से हुआ।



