छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

शहर अध्यक्ष परितोष हंसपाल के नेतृत्व में युवा कांग्रेस व कांग्रेसजनों ने मनाया विश्व के सबसे बड़े युवा संगठन भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस का 64वां स्थापना दिवस।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा ।

प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार , युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकडे के मार्गदर्शन पर दल्ली राजहरा शहर अध्यक्ष परितोष हंसपाल के नेतृत्व में युवा कांग्रेस व कांग्रेसजनों ने मनाया विश्व के सबसे बड़े युवा संगठन भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस का 64वां स्थापना दिवस । जहां सर्वप्रथम उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष श्री शिबू नायर , ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री अशोक बाम्बेश्वर , विधायक प्रतिनिधि श्री रत्ती राम कोसमा , मंडल अध्यक्ष श्री विवेक मसीह , जिला सैयुक्त महासचिव विजय जोगदंड , झुग्गी झोपड़ी अध्यक्ष प्रदीप बबलू , अल्पसंख्यक अध्यक्ष श्री रूबी अन्थोनी , ब्लॉक सचिव बसंत साहू , पार्षद रोशन पटेल , स्वप्निल तिवारी , विलियम भावरा , चंद्रप्रकाश बोरकर , किसान मोर्चा अध्यक्ष नोमेश रामटेके के द्वारा महात्मा गांधी जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण के पश्चात समस्त उपस्थित युवा कांग्रेसी आकाश सिंह , जसविंदर गिल , अदिभ भगत , अमित मंगर , निहाल , सुधीर , प्रशांत , मोनू , मयंक , ईशु , धीरज , बन्टी , साहिल , नीलधर , शिवम , ख़ूबलाल खरे , मोनू ठाकुर , लकी एवम अन्य साथियों के द्वारा त्याग , न्याय , शांति , सर्वधर्म समभाव , बीमारियों पर कुठाराघात , महिलाओं की रक्षा के साथ देश को अग्रणी राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को साकार करने की शपथग्रहण की ।कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष श्री प्रशांत बोकडे ने स्वयं किया ।इसके बाद उपस्थित समस्त जनों ने हसदेव अरण्य के नाम पौधारोपण किया ।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button