भाजपा ने किया जन मुक्ति मोर्चा के मांगो का समर्थन वर्गीकरण के मुद्दों को लेकर जिलाधीश से किया मुलाकात।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। बी ई एम एल के ठेका श्रमिकों के कार्य के वर्गीकरण का मुद्दा लगातार गरमाता जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता श्याम जायसवाल ने बी ई एम एल में कार्यरत्त 99 श्रमिकों के वर्गीकरण के मुद्दों पर समर्थन करते हुवे जन मुक्ति मोर्चा के मांग को जायज बताया है। श्याम जायसवाल ने भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व डौंडी लोहरा छाया विधायक देवलाल ठाकुर से फोन पर चर्चा कर दल्लीराजहरा के 99 श्रमिकों को न्याय दिलाने पहल करने निवेदन किया जिसके बाद देवलाल ठाकुर ने आश्वस्त किया है। कि बालोद भाजपा जिला अध्यक्ष पवन साहू के साथ चर्चा कर जनमुक्ति मोर्चा के साथियों को हम जल्द ही मुख्यमंत्री व श्रम मंत्री से मुलाकात करा इस समस्या का समाधान करेगे। पिछले 5 सालों से सी एल सी द्वारा मजदूरों के वर्गीकरण का आदेश बीएसपी प्रबंधन व बी ई एम एल को दिया गया है। उसके बाद भी अब तक मजदूरों को मेनेजमेंट द्वारा घुमाया जा रहा और मजदूरों का शोषण किया जा रहा। जन मुक्ति मोर्चा इसके लिए सालों से लगातार प्रयास कर रहा है। श्याम जायसवाल ने कहा कि पूर्व में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी। इसलिए पिछले 5 सालों से मजदूरों को उनका हक नही मिल सका । युवा नेता श्याम जायसवाल ने भी श्रमिको के मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि तात्कालीन सांसद मोहन मंडावी ने भी इस मामले को जल्द निपटाने हेतु निर्देशित किया था किंतु आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण मामला अटक गया था । वर्तमान में भोजराज नाग हमारे सांसद बन गए है। उन्हें भी इस मामले से अवगत करा जल्द इस मामले का समाधान किया जायेगा । भाजपा सरकार में किसी भी मजदूर भाई को परेशान नही होना पड़ेगा हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सदैव मजदूरों के पक्ष में निर्णय करते हैं। इस मुद्दे को लेकर भाजपा के युवा नेता श्याम जायसवाल , जन मुक्ति मोर्चा के सचिव बसंत रावटे, श्रमिक नेता संजय सिंह, विजय सिंह ने जिलाधीश से मुलाकात कर विगत 5 वर्षों से लंबित मामले का निराकरण करवाने का अनुरोध किया । श्याम जायसवाल से मुलाकात के बाद बालोद जिलाधीश इंद्रजीत सिंह चंद्रावल ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुवे दल्लीराजहरा के एस डी एम सोनकर से तत्काल इसी हफ्ते बीएसपी की बैठक बुला इस मामले का समाधान करने निर्देशित किया है।