दल्लीराजहरा में प्रधानमंत्री आवास से लेकर 100 बिस्तर अस्पताल और उच्च शिक्षा के महाविद्यालय जिसमें मेडिकल व विधिक विज्ञान महाविद्यालयों की स्थापना की जाएगी- तोरण लाल साहू (भाजपा प्रत्याशी)

भास्कर न्यूज 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा।
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी की विशाल रैली घोड़ा मंदिर से होते हुए पुराना बाजार , गुप्ता चौक और बस स्टैंड चौक होते हुए श्रमवीर चौक से जेडी ऑफिस चौक के बाद जैन भवन चौक में आकर विशाल जनसभा में परिवर्तित हुई। सभा को संबोधित करते हुए नगर पालिका भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी तोरण लाल साहू ने कहा कि इस बार दल्ली राजहरा में कमल खिलेगा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशी जीतेंगे। नगर वासियों ने इस बार मन बना लिया है और भारतीय जनता पार्टी नगर के विकास करने वाले दल भाजपा को चुनेगी। उन्होंने कहा कि वे दल्लीरजहरा के निवासी हैं दल्ली राजहरा उनकी कर्मभूमि है वे दल्ली राजहरा को छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे। दल्लीराजहरा में प्रधानमंत्री आवास से लेकर 100 बिस्तर अस्पताल और उच्च शिक्षा के महाविद्यालय जिसमें मेडिकल व विधिक विज्ञान महाविद्यालयों की स्थापना की जाएगी। दल्ली राजहरा में मूलभूत सुविधाओं से वंचित लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएगी। नल जल की समस्या दूर होगी घर-घर पानी प्रदान किया जाएगा। शहर में उद्योग धंधे स्थापित किए जाएंगे। जिन माताओं को महतारी वंदन की राशि नहीं मिल रही है उन्हें दी जाएगी। भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह विकास के लिए प्रतिबद्ध है इस बार दल्लीराजहरा की दिशा और दशा बदल जाएगी। नगर के 270 एकड़ जमीन में पट्टा वितरण किया जाएगा। इसके अलावा हर वार्ड हर समाज के लोगों के लिए विकास के दरवाजे खोल दिए जाएंगे। रैली में हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे