छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

नगर के चिखलाकसा मिल वार्ड स्थित अष्टविनायक गणेश उत्सव समिति द्वारा स्थापित गणेश भगवान की वृहद प्रतिमा का विसर्जन 29 सितंबर को किया गया।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्ली राजहरा। नगर के चिखलाकसा मिल वार्ड स्थित अष्टविनायक गणेश उत्सव समिति द्वारा स्थापित गणेश भगवान की वृहद प्रतिमा का विसर्जन 29 सितंबर को किया गया।

गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष दिगंत माथुर ने बताया कि भगवान गणेश की 11 दिन तक लगातार पूजा अर्चना के बाद कल हवन करने के बाद आज भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा है इस विसर्जन कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक श्रद्धालु गण सम्मिलित हो रहे हैं उन्होंने बताया कि गणेश उत्सव के अवसर पर उन 11 दिनों में क्षेत्र के लोगों के मनोरंजन के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें अत्यंत मनोरंजक कार्यक्रम जादूगर का कार्यक्रम था जिसमें नागपुर से आए हुए जादूगर द्वारा अपने जादू के माध्यम से नोटों की बरसात की जाती थी यह अद्भुत क्षण था जिसे देख लोग दांतो तले उंगली दबाकर ताली बजाने से अपने आपको नहीं रोक पाए। इसी तरह कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस बार का गणेश उत्सव एक यादगार और अविस्मरणीय क्षण था। उन्होंने बताया कि सारे श्रद्धालु भगवान गणेश की प्रतिमा को विसर्जित करने जाते समय गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी और भगवान गणेश की जयकारे लगाते हुए स सम्मान भगवान गणेश को विदा किये।इस अवसर पर हितेश पटेल,नितिन पटेल,शिवमधुरिया(बाबू),विजयअग्रवाल,अमन धुरिया, आकाश चौधरी,अंकित टांटिया,ऋषभ पालीवाल,गंगेशजायसवाल,सौरभ जायसवाल,श्रीथिक शर्मा,तन्मय शर्मा,कौस्थुभ मुंटड।,महेश यादव,महेश नेवरा,हार्दिक पटेल, अभिषेक भंडारी,धर्मवीर धुरिया,
संरक्षक राजेंद्र भारद्वाज,शेखर रेड्डी,गोपेश गुप्ता, भरत पटेल,राजेश पटेल, आशुतोष माथुर पार्थ माथुर सहित क्षेत्र के अनेक लोग उपस्थित थे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button