छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

कांकेर लोकसभा सांसद भोजराज नाग स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्य विद्यालय कुसुमकसा अचानक पहुंचकर जिला खनिज न्यास निधि से स्वीकृत अहाता निर्माण का किया निरीक्षण।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्ली-कुसुमकसा । कांकेर लोकसभा सांसद भोजराज नाग स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्य विद्यालय कुसुमकसा अचानक पहुंचकर जिला खनिज न्यास निधि से स्वीकृत अहाता निर्माण का निरीक्षण किया व निर्माण कार्य अपूर्ण होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की । योगेंद्र सिन्हा अध्यक्ष भाजपा मंडल कुसुमकसा ने सांसद को अवगत कराया कि अहाता निर्माण का कार्य लंबे समय से बंद पड़ा है ,अहाता निर्माण पूर्ण ना होने से जानवर शाला परिसर के अंदर तक आ जाते है वही रात्रि में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बना रहता है ,अहाता निर्माण पूर्ण होने से शाला सुसज्जित रहेगा ,साथ ही उक्त शाला को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी/हिंदी माध्यम करने के बाद जिला खनिज न्यास निधि से शाला भवन का मरम्मत कार्य हेतु लगभग 50 लाख रुपयों के कार्य कराया गया ,जिसमे जमकर भ्रष्टाचार किया गया ,उसकी भी जांच कराने की मांग की ,जिस पर सांसद ने विकास के कार्य पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की बात कही । ,इस अवसर तोरण साहू अध्यक्ष नगर पालिका दल्लीराजहरा कृष्णकांत साहू ,मनीष जेठवानी ,नितिन जैन उपसरपंच ग्राम पंचायत कुसुमकसा,उपस्थित थे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button