छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

महावीर जयंती के पावन अवसर पर जैन समाज के शोभा यात्रा में शामिल होकर जनपद सदस्य मंजू संजय बैंस ने महावीर जयंती की दी बधाई।

भास्कर न्यूज़ 24 /वीरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा। महावीर जयंती के पावन अवसर पर जैन समाज के शोभा यात्रा में शामिल होकर जनपद सदस्य मंजू संजय बैंस ने महावीर जयंती की बधाई दिए। समाज के द्वारा शोभा यात्रा पूरे गली भ्रमण कर भगवान महावीर स्वामी के संदेशों को जन जन तक पहुंचाया गया। बस स्टैंड चौक पर पूर्व जनपद सदस्य संजय बैंस अपने साथियों के साथ पूरे समाज के लोगों को शरबत और आइसक्रीम का वितरण कर समाज के लोगों को महावीर जयंती की बधाई संप्रेषित किए जनपद सदस्य मंजू संजय बैंस ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि हमें महावीर स्वामी के संदेशों को आत्मसात कर सत्य के रास्ते को चुनना पड़ेगा जैन समाज सदैव जनसेवा में आगे रहता है और जन सेवा ही प्रभु सेवा है पूर्व जनपद सदस्य संजय बैंस ने कहा कि जैन शब्द की उत्पत्ति जिन शब्द से मानी जाती है जिसका अर्थ होता है जितने वाला जैन धर्म के 24वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जीवन ही उनका संदेश है हमे और पूरे समाज को मवाहीर स्वामी जी बताए मार्ग को अनुकरण कर हम सभ्य समाज की परिकल्पना कर सकते है इस अवसर पर डाक्टर भूपेंद्र मिश्रा पुष्पजीत बैंस डाक्टर नसीम खान जी विनोद सोनी वीरेंद्र सिन्हा संतोष जैन देवराज जैन नितिन जैन मनीष जैन दिनेश जैन किशोर बाफना मोती कुचेरिया आशीष जैन राहुल जैन नैतिक जैन मुकेश जैन सहित पूरे जैन समाज के गणमान्य जन उपस्थित रहे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button