कबीरधाम (कवर्धा)सहसपुर लोहारा
तैयारी : धर्मसभा व संगोष्ठी का आयोजन, रणवीरपुर में 10 और 11 को होगी विशाल धर्मसभा

ग्राम रणवीरपुर में 10 व 11 फरवरी को विशाल धर्मसभा व संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। गोवर्धन मठ जगन्नाथपुरी के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती धर्मसभा को संबाेधित करेंगे। वे करीब 7 साल बाद कबीरधाम पहुंचने वाले हैं। धर्मसभा को लेकर तैयारियां की जा रही है।
कार्यक्रम की आयोजिका भावना बोहरा ने बताया कि 9 फरवरी की शाम शंकराचार्य जी का आगमन होगा। 10 फरवरी की सुबह 11.30 बजे स्कूल ग्राउंड बाजार चौक रणवीरपुर में विशाल धर्मसभा होगी। 11 फरवरी सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक रणवीरपुर में ही सत्संग, संगोष्ठी और दीक्षा कार्यक्रम होगा। भावना ने बताया कि शंकराचार्य जी के आगमन को लेकर पूरे कबीरधाम की जनता, धर्मप्रेमी एवं क्षेत्रवासियों में उत्साह है।