छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

नगर पंचायत चिखलाकसा के वार्ड क्र.8 बारसाटोला जाने वाली सड़क पर 1 किलोमीटर तक वार्डवासियो के मांग पर कुंती देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत एवं समस्त पार्षदों के प्रयास से जंगली जानवरो से प्रभावित क्षेत्र मे 50 नग ट्यूबलर पोल लगाए गए।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। नगर पंचायत चिखलाकसा के वार्ड क्र.8 बारसाटोला जाने वाली सड़क पर 1 किलोमीटर तक वार्डवासियो के मांग पर कुंती देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत एवं समस्त पार्षदों के प्रयास से जंगली जानवरो से प्रभावित क्षेत्र मे 50 नग ट्यूबलर पोल लगाए गए है। इससे रात के अंधेरे में आने जाने वाले को राहत मिलेगी है। यह इलाक़ा सुनसान और जंगल से घिरा हुआ है! यहां से शताब्दी नगर होकर गुजरने वाली यह सड़क साल्हे, चिखली, घोटिया, पटेली, बोरगांव और डोंडी ब्लॉक के कई गांवो को जोड़ती है ! इस मार्ग पर हमेशा लोगों की आवाजाही बनी रहती है! रात के समय अंधेरा होने से लोगों को डर के साए में आना-जाना पड़ता था! आसपास जंगल होने से जंगली जानवरो का खतरा बना रहता है। वार्ड वासी लम्बे समय से ट्यूबलर पोल की मांग कर रहे थे। ऊक्त मांग पूर्ण करने हेतु शुक्रवार को नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कुन्ती देवांगन, उपाध्यक्ष राजू रावटे, ने स्विच ऑन कर लाइट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर वार्ड क्र. पार्षद श्री लल्लू टेकाम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अरविंद नाथ योगी, उप अभियंता  राकेश पाठक, नगर पंचायत चिखलाकसा के कर्मचारी वार्ड के नागरिक उपस्थित थे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button