कुसुमकसा शिव मंदिर से निकलेगा भव्य कावड़ यात्रा-संजय बैस(जनपद सदस्य)

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। सावन के महीने में प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी सैकड़ों की संख्या में शिव मंदिर पुजारी लखन गिरी गोस्वामी से के नेतृत्व कावड़ यात्रा दिन रविवार 13अगस्त को प्रारंभ होगा।
जनपद सदस्य संजय बैंस ने बताया कि हर वर्ष हम सावन के महीने कुसुम शिव मंदिर से झरन मंदिर राजहरा जाते है इस वर्ष भी कावड़ यात्रा की तैयारी का आयोजन भव्य बनाने के लिए राम जानकी सेवा सीमित और ग्रामीण जन लगे हुए है। राम जानकी के अधक्ष्य गौरी शंकर साहू ने बताया कि हम समिति से कावड़ यात्रा में जाने वालो को कावड़ भी हम प्रदान करेंगे। आयोजन में शिव की झांकी डीजे और अन्य प्रकार की व्यवस्था कावड़ यात्रा को भव्य बनाने के लिए किया जा रहा है कावड़ यात्रा में महिलाओं का उत्साह अभूतपूर्व दिख रहा है युवाओं के खासे उत्साह है कावड़ यात्रा का राजहरा पहुंचते ही जगह जगह स्वागत किया जाता है इस आयोजन को सफल बनाने सभी ग्राम वासी लगे हुए है।