विविध ख़बरें
शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय दल्लीराजहरा में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रवि जायसवाल के सहयोग से पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा संचालित दूरवर्ती पाठ्यक्रम के लिए अध्ययन केंद्र घोषित।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय दल्लीराजहरा में प्राचार्य के निर्देशन एवं जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रवि जायसवाल के सहयोग से पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा संचालित दूरवर्ती पाठ्यक्रम के लिए अध्ययन केंद्र घोषित किया है । इसमें विद्यार्थी दूरवर्ती शिक्षा के माध्यम से पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय बिलासपुर में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते है , इससे पहले क्षेत्र के विद्यार्थियों को सुंदरलाल शर्मा के पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने हेतु भानुप्रतापपुर, लोहारा तक जाना पड़ता था । विद्यार्थियों को अब सारी सुविधाएं शहर के ही महाविद्यालय में प्राप्त हो सकेंगी ।