छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

सुपर कंप्यूटर (आईसेक्ट) देवरी बंगला में नि:शुल्क हेल्थ जाँच शिवर का हुआ आयोजन।

भास्कर न्यूज 24 /वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।

सुपर कंप्यूटर (आईसेक्ट) देवरी बंगला में नि:शुल्क हेल्थ जाँच शिवर का आयोजन किया गया।
संचालक भरत देवांगन ने जानकारी दिया की सुपर कंप्यूटर (आईसेक्ट) देवरी बंगला में बोस्च ब्रिज प्रोग्राम के अंतर्गत संचालित नि:शुल्क रोजगारोन्मुंखी कोर्स केयरगिवर (हेल्थ केयर) के बैच के द्वारा आज नि:शुल्क हेल्थ जाँच शिवर में 103 व्यक्तियों का जाँच किया गया. जिसमे बीपी, शुगर, वजन, पल्स, आक्सीजन लेवल, टेम्परेचेर जाँच किया गया एवं प्रोत्साहन स्वरूप मास्क वितरण किया गया. बोस्च ब्रिज प्रोग्राम का 9 बैच चल रहा है. जिसमे कौशल विकास पर 3 माह का ट्रेनिंग दिया जाता है. व नि:शुल्क रोजगार मेला आयोजित कर प्लेसमेंट किया जाता है जिसका लाभ ग्रामीण क्षेत्र के विद्याथियो ले रहे है. इस अवसर पर डॉ. महेश यादव, माधव साहू (शिक्षक), अजय चौहान (शिक्षक), भीखम विनायक (सामाजसेवी), योगेश्वर निषाद, जितेन्द्र चौबे, निखिल साहू, पायल देवांगन एवं केयर गिवर के समस्त विद्यार्थीयो का सराहनीय योगदान रहा.

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button