राजधानी में कुकृत्य करने वाले सभी 10 अपराधियों का एनएसयूआई ने किया पुतला दहन ।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय के निर्देशानुसार एवम बालोद जिलाध्यक्ष जितेंद्र पाण्डेय के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राखी बांधकर लौट रहीं बहनों से मंगेतर के सामने 10 युवकों , जिनमे से एक युवक मंदिर हसौद भाजपा मंडल उपाध्यक्ष का बेटा है , के द्वारा किए गए जघन्य अपराध के खिलाफ , दल्ली राजहरा NSUI के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी एवम कुकृत्य करने वाले सभी 10 अपराधियों का पुतला दहन कर रोष व्यक्त किया , जहां बलात्कारी जनता पार्टी मुर्दाबाद एवम भाजपा के बलात्कारियों को फांसी दो के नारों संग पुतला दहन किया गया । इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से दल्ली राजहरा नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर , ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री विवेक मसिह , इंटक दुर्ग संभाग प्रभारी अभय सिंह , जनभागीदारी अध्यक्ष रवि जायसवाल जी , पार्षद रोशन पटेल , चंद्रप्रकाश सिन्हा , सूरज विभार , एल्डरमैन महेन्द्रन अप्पू , जी ईश्वर राव , जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष ज़ुबैर एहमद , इंटक युवा शहर अध्यक्ष राजू विनायक , विलियम भावरा , परितोष हंसपाल ,ब्लॉक ऊपाध्यक्ष सुदामा शर्मा , किसान मोर्चा अध्यक्ष नोमेश रामटेके , चिन्नमल गुण्डु , रमेश भगत , nsui जिला महासचिव अशोक श्रीवास्तव , शहर अध्यक्ष आकाश सिंह , सिद्धार्थ , अदिभ भगत , निहाल , अभय , कुणाल , सुधीर , अनीश , मुकेश , नोमेश रामटेके , सलमान , रवि राजपूत , कुणाल , मनीष , निखिल , शेष भुआर्य , सचिन , सुमित , मनीष , मोतीलाल , आदिल , दिलीप , आदिल , सुकलाम, चंद्रप्रकाश , शिभू विश्वकर्मा , हीरा , भूषण ,एवम अन्य कार्यकर्ता उपस्थित होकर उन बहनों के समर्थन में अपनी आवाज शसक्त की ।