छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

रेल्वे स्टेशन राजहरा के पास लावारिस खडी मोटर सायकल को सशक्त एप के माध्यम किया गया सर्च।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।  सशक्त एप के माध्यम से मिली थाना राजहरा को चोरी की मोटर सायकल मिली है। रेल्वे स्टेशन राजहरा के पास लावारिस खडी मोटर सायकल को सशक्त एप के माध्यम किया गया सर्च।  पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री रामगोपाल गर्ग द्वारा संचालित सशक्त ऐप के माध्यम से पुलिस को मिल रही लावारिस खडी वाहन के संबंध जानकारी। पुलिस अधीक्षक  एस.आर. भगत के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी,‍ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मोनिका ठाकुर एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा डॉ0 चित्रा वर्मा, एसडीओपी देवांश सिंह रठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजहरा श्री सुनील तिर्की के नेतृत्व में थाना क्षेत्रांतर्गत लगातार सघन पेट्रोलिंग के दौरान  राजहरा के बस स्टेण्ड एवं रेल्वे स्टेशन के वाहन पार्किंग में खड़ी वाहनों की चेकिंग किया गया , चेकिंग के दौरान रेल्वे स्टेशन राजहरा के पार्किग स्थल पर विगत 06 माह से खडी लावारिस हालत में खडी मोटर सायकल सुपर स्पेंडर जिसके पीछे नंबर प्लेट में सीजी 07 यू 3859 लिखा हुआ था जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा था , उक्त नंबर को सशक्त ऐप के माध्यम से सर्च किया गया जो ‍किसी प्रकार की जानकारी उपलब्ध नही हुआ किन्तु उक्त मोटर सायकल के चेचिस नंबर MBLJA05EME9K28553 को सशक्त ऐप के माध्यम से सर्च किया गया तो उक्त मोटर सायकल का पंजीकरण क्रमांक CG24F0614 होना पाया गया । जो उक्त मोटर सायकल के चोरी की रिपोर्ट थाना नेवई जिला दुर्ग के अपराध क्र0 193/2024 दिनांक 17-06-2024 को पंजीबद्ध होना पाया गया । उक्त वाहन का स्वामी भूपत कुमार साहू निवासी दुर्ग होना पाया गया है ।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button
preload imagepreload image