छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

पीएम आवास के हितग्राहियों को जनपद सदस्य संजय बैंस व सरपंच शिवराम सिंद्रामे ने पूजा अर्चना कर मकान का चाबी देकर गृह प्रवेश कराए।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। पीएम आवास के हितग्राहियों के लिए बुधवार का दिन विशेष रहा। उनके चेहरे खिल उठे क्योंकि उनको अपने खुद का मकान का सपना पूरा हुआ।

जनपद सदस्य संजय बैंस सरपंच शिवराम सिंद्रामे ने पूजा अर्चना कर आवास हितग्राही पुष्पा बाई यादव और रोहिदास को मकान का चाबी देकर गृह प्रवेश कराए। हितग्राही अपने मकान में गृह प्रवेश कर बहुत आनंदित महसूस किए। जनपद सदस्य संजय बैंस ने हितग्राहियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किए । प्रदेश की सरकार हर गरीब का पक्का मकान बनाने के लिए संकल्पित है और जल्द सैकड़ों आवास मेरे जनपद क्षेत्र में और स्वीकृति होगा और मोदी की जो गारंटी है उसे जल्द मुहर लगेगा। सरपंच शिवराम सिंद्रामे ने कहा की आवास हितग्राहियों का मकान जल्द पूरा हो और बरसात के पूर्व अपने मकान में रह पाए। इस उद्देश्य से पूरा ग्राम पंचायत टीम अपनी पूरी मेहनत की जिसका परिणाम हम आज हितग्राहियों को गृह प्रवेश करा पाए है। इस अवसर पर सचिव नेम सिंग रोजगार सहायक लोकेश सिन्हा होमन कौशिक पोषण धनकर रोहिदास इस खुशी के मौके पर उपस्थित रहे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button