स्वर्गीय पुकेश्वर सिंह भारदीय शासकीय महाविद्यालय निकुम में रसायन शास्त्र विभाग के द्वारा ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं जागरूकता रैली का आयोजन।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। स्वर्गीय पुकेश्वर सिंह भारदीय शासकीय महाविद्यालय निकुम में रसायन शास्त्र विभाग के द्वारा ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस आयोजन पर प्रकाश डालते हुए विभाग अध्यक्ष डॉ शिप्पी देवांगन ने बताया कि ओजोन परत जो वायुमंडल के समताप मंडल में पाई जाती है। यह परत सूर्य की पराबैंगनी करने को धरती पर आने से रोकती है। पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने ओजोन परत संरक्षण की आवश्यकता एवं अनिवार्यता को रंगो के माध्यम से उकेरा। प्रतियोगिता में कुल 47 छात्रों ने पोस्टर द्वारा अपनी अभिव्यक्ति दी। साथ ही ग्राम निकुम में जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को ओजोन परत के संरक्षण हेतु सीएफसी गैस के कम उत्सर्जन हेतु प्रेरित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर डी. के. बैलेंद्र के मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रतियोगिता के निर्णायक अन्नपूर्णा यादव असिस्टेंट प्रोफेसर वनस्पति शास्त्र एवं डॉ. ओ. पी.चंद्रा असिस्टेंट प्रोफेसर प्राणी शास्त्र थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूजा देवांगन बीएससी तृतीय वर्ष द्वितीय स्थान पल्लवी चौधरी बीएससी तृतीय वर्ष एवं तृतीय स्थान चिकेश्वरी बीएससी द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया। आई क्यू ए सी संयोजक डॉ. सीमा जयसवाल ने विजेता छात्रों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के आयोजन में असिस्टेंट प्रोफेसर पूजा सोढा,अंजू रानी ठाकुर,वेद प्रकाश ठाकुर, कामता प्रसाद बंजारे ,गोपाल पाली, जीवंतिका ठाकुर एवं ओमप्रकाश की भूमिका रही।