छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

राजहरा शहर का विकास करेगी नगरपालिका में भाजपा सरकार _मुश्ताक अहमद

भास्कर न्यूज़ 24 /वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।  पूर्व सांसद प्रतिनिधि और भारतीय मजदूर संघ के नेता मुश्ताक अहमद और भारतीय मजदूर संघ के सचिव लखन चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सभी नगरवासियों से अपील किया है कि इसबार नगरपालिका के अध्यक्ष पद का चुनाव करते समय कुछ बातों पर विचार जरूर करें क्योंकि आने वाला 05 साल राजहरा नगर का भविष्य तय करेगा अगर ऐसे में हमने अगर गलत चुनाव किया तो वहीं होगा जो पिछले 15 सालों से नगर में हो रहा है। नगरपालिका में पिछले 15 सालों से कांग्रेस के अध्यक्ष बैठे थे किन्तु नगरहित में एक भी कार्य नहीं हुआ, है हुआ तो सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार, पिछले 05 साल के कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यकाल में तो भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड दिया गया और बिना कार्य किए ही पुराने नालियों को दिखाकर बिल निकाल लिया गया जोकि बहुत शर्मनाक है ऐसा लगता है कि जनता के पैसों को लूटने की होड़ लगी हुई थी इसलिए राजहरा के भविष्य के लिए, नगरहित के लिए नगर में भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष चुनिए और भाजपा की ट्रीपल ईंजन की सरकार बनाइये जिससे कोई भी योजना जो नगरहित में हो उसे लागू करने में कोई भी समस्या न हो, और ऐसा अध्यक्ष चुनिए जो ठेकेदार ना हों, उसे नगर की चिंता हो उसे राजहरा शहर से प्यार हो न कि राजहरा का सारा पैसा लूटकर दूसरे प्रदेश में फेक्ट्री खोलना हों, इसलिए इसबार मतदान करते समय राजहरा के भविष्य को ध्यान में रखें और कांग्रेस के 15 साल के कुशासन को सोचकर देखिए और फिर मतदान करें। दोनों नेताओं ने नगरवासियों से एकबार भारतीय जनता पार्टी को भी नगरपालिका में में जीताने का आग्रह किया है। दोनों आगे बताया कि
ऐसा नहीं है कि नगर की जनता ने कांग्रेस को अवसर नहीं दिया है राजहरा की जनता ने कांग्रेस को 15 साल तक अध्यक्ष पद पर जिताकर नगर में काम करने का अवसर दिया था पिछले 05 सालों में तो राज्य में कांग्रेस की सरकार थी पूरे 75 विधायक कांग्रेस के थे क्षेत्रीय विधायक राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री थी तब कांग्रेसीयो ने दल्ली राजहरा में कोई काम नहीं किया है एक भी ऐसी उपलब्धि नहीं जिसे कांग्रेसी जनता को बता सकें, आज भी चुनाव में सिर्फ झूठे वादे कांग्रेस के नेता कर रहे और जनता को भ्रमित कर रहे हैं इसलिए नगर की जनता सही निशान का चुनाव करें और भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी तोरण लाल साहू को जितायें। आज केंद्र में मोदी जी की सरकार है राज्य में विष्णुदेव साय सरकार का सुशासन है। इसलिए ईसबार दल्ली राजहरा में सुशासन की सरकार चुनें। और तोरणमल साहू को अध्यक्ष पद पर और भाजपा के सभी पार्षदों को भी जिताकर नगरपालिका भेजें और जिस तरह दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला और जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह नकार दिया है उसी तरह नगरपालिका राजहरा में कांग्रेस का सूपड़ा साफ करें और नगरपालिका में 25 साल में पहली बार कमल खिलायें।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button