बीएसपी स्कूल क्रमांक 2 में चुनाव की तैयारी का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर चंद्रवाल ।

भास्कर न्यूज़ 24 /वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत 11 फरवरी को मतदान की तिथि निर्धारित की गई है l नगर पालिका दल्ली राजहरा में सफलतापूर्वक मतदान कराने बीएसपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय 2 के प्रांगण में आज 10 फरवरी को प्रातः 9:00 बजे से मतदान सामग्री वितरण कार्य किया गया l
समग्री वितरण के दौरान बालोद कलेक्टर इंद्रजीत चंद्रवाल बी एस पी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 पहुंचे l निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर नूतन कुमार कवर ने चुनाव की समस्त तैयारी की जानकारी देते हुए बताएं कि सामग्री वितरण के लिए 5 काउंटर बनाया गया है, 47 मतदान केंद्र के लिए 47 पीठासीन एवं 8 मतदान दलों को रिजर्व रखा गया है,4 सेक्टर अधिकारी एवं एक रिजर्व रखा गया है l सामग्री वितरण प्रांगण में एक मेडिकल यूनिट की व्यवस्था की गई है l एवं मतदान केन्द्रो में मतदान दलों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है l
कलेक्टर इंद्रजीत चंद्रवाल द्वारा स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए l मतदान दलों से बातचीत कर सफल मतदान कराने शुभकामनाएं दी l
रिटर्निंग ऑफिसर नूतन कुमार कंवर द्वारा हरी झंडी दिखाकर मतदान दलों को रवाना किया गया l सहायक रिटर्निग ऑफिसर दीपक चंद्राकर, भूपेंद्र वारडेकर एवं जिला मास्टर ट्रेनर विजय कुमार देवांगन उपस्थित रहे l