छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

लिटिल बर्ड्स अकादमी हाई स्कूल दल्लीराजहरा में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के संस्थापक बेडेन पावेल के जन्म दिवस दिवस के अवसर पर स्काउट्स एवं गाइड्स के विद्यार्थियों द्वारा किया गया सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन।

भास्कर न्यूज़ 24 /वीरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा। शनिवार को संस्था लिटिल बर्ड्स अकादमी हाई स्कूल दल्ली राजहरा में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के संस्थापक बेडेन पावेल के जन्म दिवस दिवस के अवसर पर स्काउट्स एवं गाइड्स के विद्यार्थियों द्वारा सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया । इस अवसर पर स्कूल की प्रचार्या विजया खान स्कूल संचालक नबी खान गाइड कैप्टीन संजुक्ता भंज , कल्पना घोष तथा संस्था के सभी शिकक्षिकाये उपस्थित थे चिंतन दिवस के अवसर पर सभी धर्मों की प्रार्थना के पश्चात केक काटकर बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या विजय खान एवं संचालक नबी खान ने बच्चों को बधाई देते हुए उन्हें अनुशाषित रहने एवं हमेशा सेवा के लिए तैयार रहने की बात कही एवं आने वाली प्रोक्षाओ में अच्छे अंक लेकर अपने माता -पिता और स्कूल का नाम ऊँचाइयों तक ले जाने की बात कही उन्होंने कहा पढोगे तभी बढ़ोगे ।इसके पश्चात वहाँ उपस्थित सभी शिक्षिकाओं ने शुभकामनाये दी औऱ कहा कि मानव सेवा एवं देश सेवा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button