छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

राजहरा परिवहन संघ के द्वारा डडसेना पुलिया के पास सुबह लगभग 9.45 बजे धरना पर बैठ गए साथ ही मुख्य मार्ग से कोड़े जाने वाली मार्ग पर भी बैठ कर बी एस पी लौह अयस्क परिवहन कार्य को बाधित किया।

भास्कर न्यूज़ 24 /वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । राजहरा परिवहन संघ के तत्वाधान में पांच सूत्रीय मांगो को लेकर किए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने के पांचवे दिन तक बी एस पी प्रबंधन के अनदेखी के चलते उनकी मांगों का सार्थक हल ना होने पर पूर्व में घोषित 25 नवम्बर सोमवार को राजहरा परिवहन संघ के द्वारा डडसेना पुलिया के पास सुबह लगभग 9.45 बजे धरना पर बैठ गए साथ ही मुख्य मार्ग से कोड़े जाने वाली मार्ग पर भी बैठ कर बी एस पी लौह अयस्क परिवहन कार्य को बाधित कर दिया था वही आज उनकी मांगों का समुचित समाधान ना होने पर 26 नवंबर से दल्ली व राजहरा एवं महामाया माइंस से लौह अयस्क को चक्काजाम कर ठप्प करने का निर्णय लेते हुए परिवहन संघ द्वारा प्रशासन व बी एस पी के अधिकारियों को दे दी है
राजहरा परिवहन संघ के सदस्य सुबह माइंस आफिस के समीप धरनास्थल पंडाल से मोटरसाइकिल रैली निकाली जो ,जैन भवन चौक ,थाना चौक,बस स्टैंड चौक,गुप्ता चौक ,पुराना बाजार चौक होते हुए चक्काजाम स्थल डडसेना पुलिया पहुंचा , व वहा पर बैठ गए जिससे महामाया,दुल्की माइंस से आने वाली गाड़िया खड़ी हो गई ,वही चक्काजाम की जानकारी मिलते ही उक्त माइंसो की और से आने वाली गाडियां नगण्य सी हो गई थी ,चक्काजाम होने से तीन _चार गाड़िया लोह अयस्क भरकर तथा तीन गाडियां खाली खड़ी रही। चक्काजाम स्थल पर आर के सोनकर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व डोंडी), डॉ चित्रा वर्मा (नगर पुलिस अधीक्षक दल्लीराजहरा), डॉ जे एस बघेल उप प्रबंधक कार्मिक (आई ओ सी),मयाराम ठाकुर( जी एम झरन दल्ली माइंस ), अरुण कुमार (जी एम महामाया ,दुलकी माइंस),ने आंदोलनरत राजहरा परिवहन संघ के पदाधिकारियों से चर्चा की किंतु चर्चा में कोई सार्थक हल ना निकलने से परिवहन संघ के सदस्य अपनी मांगों का उचित परिणाम मिलने पर ही आंदोलन से हटने की बात कही , उपस्थित बी एस पी प्रबंधन के अधिकारियों ने मांगो का निराकरण करने का अधिकार उनके कार्य छेत्र में ना होने की बात कही ,परिवहन संघ के सदस्यों ने जिम्मेदार अधिकारी ही चर्चा के लिए आए जो हमारी मांगों को पूर्ण कर सकेयुवराज लाल निवेंद्र सिंह टेकाम ने राजहरा परिवहन संघ के द्वारा किया जा रहा चक्काजाम स्थल पहुंचकर उनकी मांगों को लेकर चर्चा की एवं उनकी मांगों का समर्थन करते हुए सहयोग करने की बात कही।सुनील तिर्की थाना प्रभारी दल्लीराजहरा सदलबल चक्कजाम स्थल पर उपस्थित रहे ।चक्काजाम स्थल पर गोविंद वाधवानी अध्यक्ष राजहरा व्यापारी संघ दल्लीराजहरा , कैलाश छाजेड़ अध्यक्ष अनाज किराना व्यापारी संघ ,छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स दल्लीराजहरा इकाई , शिबू नायर अध्यक्ष नगर पालिका दल्लीराजहरा , अशोक बांबेश्वर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्लीराजहरा, विशाल मोटवानी,मोनू चौधरी , व्यापारी संघ के सदस्यों ने पहुंच कर समर्थन किया।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button