छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

डीएमएफ एवं सीएसआर निधि से खर्च की गई राशि की एक समीक्षा बैठक कर बंदरबाट हुए राशि की उच्च स्तरीय जांच की जाये=गोविंद वाधवानी

भास्कर न्यूज 24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। नगर से संबंधित विभिन्न मांगो को लेकर राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाध वानी की नेतृत्व में प्रभावित क्षेत्र एवं नगर वासियों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को कलेक्टर के नाम क्या ज्ञापन सौंपा। सौपे ज्ञापन में कहां गया है कि लौह नगरी दल्ली राजहरा से वर्षों से आयरन ओर का खनन होते आये है। इसके एवज में बीएसपी करोडो रूपये रॉयल्टी स्वरुप जिला खनिज न्यास निधि के रूप में सरकार को दे रही है। प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के
अंतर्गत खनिज न्यास निधि का उपयोग खनिज प्रभावित क्षेत्रो में अनेक विकासात्मक एवं
जनकल्याणकारी परियोजनाओं कार्यक्रमों में लागु करना है। परन्तु दल्ली राजहरा एवंआसपास के प्रभावित क्षेत्रों में इस पैसे का उपयोग न कर इसे अन्य जिलों में विकास कार्य किया जा रहा है जो अनुचित है एवं प्रभावित क्षेत्रो को उनके मुलभुत की सुविधा भी प्रदान नही की जा रही है जो की सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के विरुद्ध है | वर्षों से दल्ली राजहरा एवं खनन से प्रभावित क्षेत्र शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल एवं रोजगार जैसे मुलभुत सुविधा हेतु प्रशासन से मांग करते आ रहा है परन्तु आज इतने वर्ष बाद भी किसी भी मांग पर ठोस कदम नहीं उठाया गया, साथ ही अरबो रुपये का बंदरबांट जिले एवं आसपास के क्षेत्रो में किया गया | पिछले वर्ष भी हमारे द्वारा मांगो पर आंदोलन किया गया था पर उस
समय अश्वासन देकर आंदोलन को समाप्त कर दिया गया | आज पर्यंत तक कोई कार्य नही
होने के कारण दल्ली राजहरा एवं आस-पास के प्रभावित क्षेत्र के लोगो में रोष है और वह
सब उग्र आन्दोलन करने हेतु बाध्य हो रहे है। सभी अन्य मांगो के साथ हमारी मुख्य मांग
है की डीएमएफ एवं सी एसआर निधि से खर्च की गये राशी की एक समीक्षा बैठक कर बंदरबाट हुए राशी की उच्च स्तरीय जांच की जाये एवं भविष्य में उस राशी का उपयोग दल्ली राजहरा एवं 16 किमी परिधि की गाँव में विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी
परियोजनाओं कार्यक्रमों में खर्च की जाये जिससे प्रभावित क्षेत्र का विकास हो सके एवंजनभावनाओ का सम्मान हो सके | सभी मांगो पर एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित कर
जिसमे संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को एवं उच्च अधिकारियों को शामिल किया जाये।
दल्ली राजहरा एवं आसपास के प्रभावित क्षेत्रो की विभिन्न मांगो पर जल्द से जल्द कार्यवाही करे ।
ये है प्रमुख मांगे=

नगर में सर्व सुविधा युक्त 100 बिस्तर सरकारी हॉस्पिटल का निर्माण प्रस्तावित, दल्ली राजहरा परिवहन संघ को स्थानीय माइंस से एवं आगामी पलेट प्लांट से तर्क आयरन ओर परिवहन का कार्य दिया जाये । केन्द्रीय विद्यालय को अतिशीघ्र प्रारंभ किया जाये एवं दल्ली राजहरा नगर को एजुकेशन हब के रूप में विकसित किया जाये |
लघु उद्योग हेतु 20 एकड़ जमीन आवंटित की जाये |
रजिस्ट्री को सरलीकृत किया जाये । बायपास सड़क का निर्माण अतिशीघ्र प्रारंभ किया जाये । प्रभावित छेत्र मे आने वाले नगर पालिका को हर वर्ष 5 करोड़ विकास कार्यों के लिए , नगर पंचायतो को 3 करोड़ ग्राम पंचायतो को 50 लाख सुनिश्चित किया जाये । दल्ली राजहरा के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त मांगो पर 7 दिन के भीतर उचित कार्यवाही की जाये अन्यथा दल्ली राजहरा नगरवासी उग्र आन्दोलन करने हेतु बाध्य होंगे |

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button