अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम एवं मृत्युदावा की राशि 10 लाख तथा सामूहिक बीमा लागू करने संबंधी मांगों को लेकर जिला अधिवक्तता संघ ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन ।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम एवं मृत्युदावा की राशि 10 लाख तथा सामूहिक बीमा लागू करने संबंधी मांगों को लेकर जिला अधिवक्तता संघ ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि जिला अधिवक्ता संघ बालोद के सामान्य सभा 10 अगस्त के प्रस्ताव के अनुसार जिला अधिवक्ता संघ बालोद द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि अधिवक्ताओं के हित संरक्षण हेतु अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम अतिशीघ्र लागू किये जाने हेतु राज्य शासन को ज्ञापन भेजे जावे तथा अधिवक्ता की मृत्यु की होने पर मृत्युदावा राशि 10 लाख किये जाने एवं अधिवक्ताओं का सामूहिक बीमा योजना लागू किये जाने की मांग को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक प्रदर्शन 11 अगस्त को करते हुए उपरोक्त विषयों पर ज्ञापन राज्य शासन को दिया जावे। जिला अधिवक्ता संघ बालोद द्वारा सामान्य सभा द में पारित प्रस्ताव के अनुसार राज्य शासन से मांग किया जाता है कि अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम अतिशीघ्र लागू किया जावे तथा अधिवक्ता मृत्युदावा की राशि 10 लाख किया जावे तथा अधिवक्ता सामूहिक बीमा योजना लागू किया जावे। इस दौरान अधिवक्ता इजराइल शाह,जगेंद्र भारद्वाज, मनोज खोबरागडे ,सुनील नंदी, मनोज सिंह सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित थे।