निको माईनिंग ने धुमधाम से मनाया 76 वॉ गणतंत्र दिवस।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा।
निको माईनिंग कम्पनी प्रा. लि. गिधाली ने बड़े ही उत्साह एवं धुमधाम के साथ अपने संयंत्र परिसर में देश का 76 वॉ गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबंधन के महाप्रबंधक ललित दरवलकर थे। कार्यक्रम के आरंभ में जवानो के द्वारा मुख्य अतिथि को ध्वजारोहण स्थल तक ससम्मान लेकर गए साथ में प्रबंधन के पदाधिकारियों एवं संयंत्र में कार्यरत मजदूर यूनियन के पदाधिकारी भी मौजूद थे। तत्पश्चात भारत माता एवं शहीदों के तैल चित्र पर धूपदीप पूजा अर्चना व माला पहनाकर ध्वजारोहण कार्यक्रम का शुभांरभ हुआ। इसके बाद गॉड ऑफ आनर के लिए कतार बद्ध खड़े जवानो के ग्रुप कमाण्डर द्वारा मुख्य अतिथि को ध्वजारोहण हेतु आमंत्रित किया। मुख्य अतिथि द्वारा 76 वॉ गणतंत्र दिवस समारोह का ध्वजारोहण पूरी गरिमा एवं सम्मान के साथ किया गया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ और जवानों एवं आये हुए अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी गारद किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि को गॉड ऑफ आनर दिया गया। इसी दौरान टूप कमांडर द्वारा मुख्य अतिथि से निवेदन किया कि श्रीमान जी आपके निरीक्षण के लिए जवानों का टुप तैयार है इस प्रकार मुख्य अतिथि के द्वारा जवानो का निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम को आगे बढाते हुए इस अवसर पर मजदूर यूनियन की ओर से रेमन साहू के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभा को सम्बोधित किया एवं कहा कि देश का 76 वॉ गणतंत्र दिवस आज का यह दिन प्रबंध के अंदर कार्यरत सभी मजदूर साथी एवं कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारी के साथ अपनी सेवाओं को देने के लिए प्रेरित किया एवं सभी को इस अवसर पर बधाईयां दी अतं में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ललित दरवलकर के द्वारा 76 वॉ गणतंत्र के समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह पल निश्चित तौर पर 15 अगस्त 1947 के पूर्व भारत माता को अंग्रेजी हुकुमत से आजाद कराने के लिए असंख्य देशवासियो ने अपने लहु से सिंच कर भारत माता को आजादी दिलवाई उसके बाद देश को एक दिशा एवं गति देने के लिए एक मजबूत संविधान निर्माण का 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू हुआ। इसलिए यह त्याग तपश्या एवं बलिदान का प्रतीक है। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने संयंत्र में कार्यरत सभी मजदूर साथियों एवं अपने कर्मचारियों को भविष्य में सर्वाच्च उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कंधे से कंधे मिलाकर प्रेरित किया इसतरह सभी लोगों का हौसला अफजाई करते हुए सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। ध्वजारोहण स्थल पर देव माईनिंग कम्पनी की ओर सभी अधिकारी एवं कर्मचारियो को बधाई देते हुए मिठाई का पैकेट वितरण किया गया। इसी दौरान आसपास के स्कूलो में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को कम्पनी प्रबंधन के द्वारा स्टेश्नरी आदि का वितरण कम्पनी के सहायक महाप्रबधंक राजेन्द्र देवांगन एवं कुशल ठाकुर के द्वारा किया गया। ध्वजारोहण के कार्यक्रम को सफल बनाने में निको माईनिंग कम्पनी एवं देव माईनिंग कम्पनी के सभी कर्मचारियों के साथ एस.आई.एस. के जवानों का भी बड़ा योगदान रहा है। पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन सीएसआर अधिकारी कुशल ठाकुर के द्वारा किया गया ।