छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

वार्ड क्र.14 में विकास कार्य कराये जाने की मांग को लेकर वार्ड पार्षद प्राची चंद्र प्रकाश सिंहा ने नगर पालिका अध्यक्ष तोरण साहू को ज्ञापन सोपा।

भास्कर न्यूज़ 24 /वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्र. 14 में विकास कार्य कराये जाने की मांग को लेकर वार्ड पार्षद प्राची चंद्र प्रकाश सिंहा ने नगर पालिका अध्यक्ष तोरण साहू को ज्ञापन सोपा है। पार्षद श्रीमती सिन्हा ने ज्ञापन में कहा कि वार्ड क्रं. 14 में प्राथमिकता के आधार पर विभिन्न कार्य कराये जाने है। जिसके अंतर्गत सी.सी. रोड़ निर्माण सोमनाथ निषाद घर से मोहन साहू घर तक।
नाग माता मंदिर से जय सेलून तक। शिशुपाल घर से शिव मंदिर तक। रमिजा बेगन घर से मेनरोड़ तक।
विष्णुधनकर घर से मूरली पटेल घर तक। सम्पूर्ण वार्ड में आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य।बोर खनन पम्प सहित -वार्ड में 3 स्थानो पर सम्पूर्ण वार्ड में चेकर टाईल्स लगाने का कार्य। वार्ड में पाईप लाईन विस्तारीकरण कार्य।
गोवर्धन पूजा स्थल पर मंच निर्माण। शहीद सुदामा स्टेडियम के बाउण्ड्री वॉल को ऊँचा करना व सामग्री सहित जिम निर्माण व एक यूरिनल का निर्माण।
दुर्गा मंच का सौंदर्य करण कच्चे दफाई में बाल उद्यान का निर्माण। कच्चे दफाई में मंच निर्माण। तेलगू पारा स्थित नागमाता मंदिर में ज्योतिकलश के लिए कक्ष निर्माण करने की मांगे शामिल है।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button