दल्लीराजहरा की समस्याओं को लेकर प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर के नेतृत्व में कलेक्टर से मिला प्रतिनिधिमंडल।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर के नेतृत्व में दल्ली राजहरा का एक प्रतिनिधिमंडल बालोद जिला कलेक्टर से मुलाकात कर शहर की विभिन्न समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की। इस दौरान पेयजल आपूर्ति, केंद्र विद्यालय, 100 बिस्तर शासकीय अस्पताल, चिखलाकसा नगर पंचायत की समस्याओं समेत कई अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को अवगत कराया कि दल्ली राजहरा में पेयजल संकट गंभीर रूप ले रहा है और नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत है। इसके अलावा, शहर के 100 बिस्तर शासकीय अस्पताल को लेकर भी चर्चा की गई,वर्तमान में चलित अस्पताल में डॉक्टरों की कमी, चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता और मरीजों को होने वाली परेशानियों को प्रमुख रूप से रखा गया।इसके साथ ही, केंद्र विद्यालय को अतिशीघ्र प्रारंभ करने, नगर क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत, जल निकासी व्यवस्था, एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं को लेकर भी चर्चा हुई। चिखलाकसा नगर पंचायत से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी ध्यान आकर्षित किया गया, जिसमें साफ-सफाई, मूलभूत नागरिक सुविधाएं और स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता के विषय शामिल थे।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष कुंती देवांगन पूव नगर पालिका अध्यक्ष बालोद यगदत्त शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह, पार्षद संजीव सिंह,पूर्व एल्डरमैन मोनू चौधरी, बंटी शर्मा, विजय डड़सेना, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपते हुए कलेक्टर से इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की। कलेक्टर ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया वे जल्द ही दल्ली राजहरा में निरीक्षण कर सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।