छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

विश्व कैसर दिवस का आयोजन उप स्वास्थ्य केन्द्र टाऊनशिप में किया गया।

भास्कर न्यूज़ 24 /वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।   विश्व कैसर दिवस का आयोजन उप स्वास्थ्य केन्द्र टाऊनशिप में किया गया, स्वास्थ्य सुपरवाइजर रेखू राम साहू ने कैसर के संभावित लक्षण को बताया, बिना किसी कारण वजन कम होना तथा कमजोरी लगना, भूख कम लगना एवं निगलने में कठिनाई होना, मुह के जख्मों का न भरना, स्तन एवं गर्दन में दर्द रहित गाठ बन जाना, योनी से अधिक रक्तस्राव होना, शौच एवं पेशाब की आदतों में परिवर्तन होना! आयोजन में सुपरवाइजर लता यादव, आशा सोनी, मितानिन माया, बिन्दु, विद्या, कमलेशवरी, शांता, यमुना उपस्थित थे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button