छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

महिलाओं की आत्मरक्षा हेतु तीन दिवसीय निःशुल्क शिविर का आयोजन, संकल्प जन सेवा समिति देवरी एवं जीवनदान सेवा संस्था भिलाई की संयुक्त पहल।

भास्कर न्यूज 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ देवरी। महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से संकल्प जन सेवा समिति देवरी एवं जीवनदान सेवा संस्था भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय निःशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ रविवार को नर्मदाधाम सुरसुली मैदान में हुआ। शिविर प्रतिदिन प्रातः 5:30 बजे से 7:30 बजे तक 28 मई तक आयोजित किया जाएगा। संकल्प जन सेवा समिति के संचालक भरत देवांगन ने बताया कि शिविर में 10 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र की छात्राएं भाग ले सकती हैं। प्रतिभागियों के लिए पीले एवं हरे रंग की टी-शर्ट को ड्रेस कोड के रूप में निर्धारित किया गया है।शिविर के प्रथम दिवस पर आत्मरक्षा प्रशिक्षक श्री योगेश्वर मानिकपूरी ने प्रतिभागियों को आपातकालीन परिस्थितियों में स्वयं की रक्षा करने के व्यावहारिक उपायों का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा, “आज के परिवेश में आत्मरक्षा एक अनिवार्य आवश्यकता बन चुकी है। छात्राओं को अपने आत्मबल को पहचानकर, सजगता एवं साहस के साथ हर स्थिति का सामना करना आना चाहिए।” उन्होंने हाथों को मजबूत बनाने, हमला होने की स्थिति में तत्काल प्रतिक्रिया देने एवं मानसिक रूप से तैयार रहने जैसी महत्वपूर्ण तकनीकों का अभ्यास कराया।इस अवसर पर ग्राम पंचायत सुरसुली के सरपंच श्री ईश्वर देवांगन, जनभागीदारी समिति खेरथा कॉलेज के अध्यक्ष विवेक वैष्णव, शिक्षक माधव साहू, रामप्रसाद साहू, वोमेंद्र साहू, महेंद्र साहू सहित समिति के अध्यक्ष भरत देवांगन उपस्थित रहे।शिविर का उद्देश्य छात्राओं को न केवल आत्मरक्षा के गुर सिखाना है, बल्कि उनमें आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता एवं सामाजिक जागरूकता का संचार करना भी है।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button