रेलवे सफाई कर्मचारियों के आमरण अनशन में मिल रहा वार्ड पार्षद टी ज्योति का समर्थन ।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। नगर के एस डी एम ऑफिस के बाहर चौक में बैठे सफाई कर्मचारियों के आमरण अनशन को वार्ड पार्षद टी ज्योति ने समर्थन दिया है। टी ज्योति पार्षद ने बताया क़ि रेलवे क्षेत्र में 7 वर्ष पूर्व साफ सफाई का कार्य ठंडे बस्ती पर था, गंदगी की वजह से रेलवे कालोनी के लोगों को गंदगी, सुवरो व मच्छरों से पेरशानी का सामना करना पड़ता था जिसकी वजह वार्ड पार्षद टी ज्योति द्वारा रेलवे जी एम व डी आर एम को लिखित शिकायत दिया गया, लिखित शिकायत के आधार पर रेलवे के अधिकारियों द्वारा साफ सफाई व्यवस्था टेंडर प्रक्रिया द्वारा जारी करवाया गया जिसमे ठेकेदार द्वारा रेलवे सफाई कर्मचारी बंसी राम, भीम यादव, अरुण, अर्चना, मधु उईके, अंगरोतीन, वरलक्ष्मी, कुमारी बाई, कोकिला ,अशोक, हरिप्रसाद जो की दल्लीराजहरा नगर के अलग अलग वार्ड वासी है, जिनके द्वारा नियमित रुप से 6 वर्ष सुचारू रूप से सफाई कार्य करवाया गया, लेकिन कुछ वर्ष पूर्व टेंडर प्रक्रिया रेलवे द्वारा समाप्त कर दिया गया जिससे कि सफाई कर्मचारियों का रोजगार छीन गया जिससे इनका घर का आर्थिक स्थिति बिगड़ गया, वार्डवासियों को भी फिर से परेशानियों का सामना करना पड़ा जिसको देखते हुए पार्षद द्वारा रेलवे अधिकारियों को लिखित आवेदन दिया गया लिखित शिकायत में यह कहा गया कि रेलवे द्वारा टेंडर प्रक्रिया फिर से जारी कराया जाय या साफ सफाई व्यवस्था नगर पालिका को सौंपा जाय, पार्षद के लिखित आवेदन के आधार पर रेलवे अधिकारियों व नगर पालिका आधिकारी के बीच सफाई व्यवस्था का एग्रीमेंट लेटर जारी हुआ जिसमे 18 लाख में रेलवे द्वारा नगर पालिका को सफाई व्यवस्था का कार्य सौपा गया। एग्रीमेंट फाइनल होने से पहले वार्ड पार्षद पूर्व में रेलवे सफाई कर्मचारियों के साथ जाकर नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर के पास जाकर यह बात रखा था की एग्रीमेंट होने के बाद इन लोगो को नगरपालिका द्वारा सफाई ठेका के अंतर्गत इनको रखा जाय लेकिन नगर पालिका द्वारा सफाई कार्य चालू होने पर रेलवे के अधिकारियों के निरीक्षण में यह पाया गया की नगर पालिका के ही सफाई कर्मचारियों से रेलवे क्षेत्र व पालिका क्षेत्र दोनो क्षेत्र में कार्य करवाया जा रहा है जिससे नगर पालिका का कार्य सुचारू रूप से हो रहा है और ना ही पालिका क्षेत्र का काम हो सुचारु रूप से हो रहा है ।
रेलवे सफाई कर्मचारी अक्रोशित
रेलवे के पूर्व सफाई कर्मचारियों की आर्थिक स्थिती दयनीय होने के कारण रेलवे सफाई कर्मचारी नगर पालिका अधिकारी सीएमओ शीतल चंद्रवंशी के पास निवेदन करने पर सीएमओ द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया सफाई कर्मचारियो द्वारा कहा गया की इस प्रकार सीएमओ का तानाशाही नगर में नही चलने देंगे रेलवे सफाई कर्मचारी अर्चना द्वारा कहा गया की नगरपालिका नगर की जनता द्वारा चलती है फिर भी नगरपालिका दूसरो की मजबूरी नही समझ पा रही है जो की काफी निंदनीय है । टी ज्योति पार्षद द्वारा कहा गया कि आमरण अनशन में बैठे सफाई कर्मचारियों का मांग जायज है जिसके लिए मांग जब तक पूरा नहीं होगा मेरा समर्थन पूरा रहेगा ।