पार्षद टी ज्योति द्वारा पार्षद निधि से 2 लाख 25 हजार रूपये ग्राउंड में कार्य हेतु देने की घोषणा ।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। RRPL क्रिकेट मैच के सफल आयोजन पर पार्षद टी ज्योति द्वारा आयोजनकर्ताओं, समस्त जनप्रतिनिधियों, समस्त नगर वासियों का आभार जताया व खेल नगरी दल्लीराजहरा में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए खेल ग्राउंड में पार्षद निधि द्वारा 2 लाख 25 हजार रुपए का कार्य करवाने के लिए घोषणा किया गया। टी ज्योति पार्षद द्वारा कहा गया कि दल्लीराजहरा खेल नगरी है इस नगर में सभी खिलाड़ियों को ग्राउंड में खेलने का मौका दिया जाएगा। व इस ग्राउंड में स्क्रैप मटेरियल द्वारा लाइट से ग्राउंड को सुसज्जित करने के लिए रेलवे इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट में कार्यरत हरीश राव व रेलवे इंस्टीट्यूट के समस्त पदाधिकारियों का सहयोग प्राप्त हुआ व ग्राउंड को सुसज्जित करने के लिए वार्ड की जनता के मांग पर पार्षद निधी द्वारा 2 लाख 25 हजार टी ज्योति पार्षद द्वारा घोषणा किया गया।