खेलबो राजहरा फाउंडेशन के द्वारा आयोजित रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट राजहरा प्रीमियर लीग सीजन 4 के आयोजन में 12 वे दिन मंगलवार पहला मैच आर.जे.यूनाइटेड और सन्नी स्टार के मध्य खेला गया।
आज का फाईनल मैच थंडर थ्री VS दल्ली किंग्स के बीच खेला जायेगा 7:30 बजे से

भास्कर न्यूज 24/सागर गनीर/दल्लीराजहरा-
खेलबो राजहरा फाउंडेशन के द्वारा आयोजित रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट राजहरा प्रीमियर लीग सीजन 4 के आयोजन में 12 वे दिन मंगलवार पहला मैच आर.जे.यूनाइटेड और सन्नी स्टार टिया के मध्य खेला गया। जहाँ आर.जे यूनाइटेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10.4 ओवर में 80 रनों पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई । यह मैच निर्धारित 12=12 ओवर का खेला जा रहा था,वही 80 रन का पीछा करते हुए सन्नी स्टार ने बहुत ही रोमांचक मोड़ में 1 विकेट से मैच जीत हासिल की।
सन्नी स्टार के विकास भंडारी ने 3 विकेट हासिल किए और मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार अपने नाम किया ।
दूसरा मैच :
सन्नी स्टार और दल्ली किंग्स के मध्य खेला गया।। सन्नी स्टार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने फैसला लिया दल्ली किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 138 रन बनाए 8 विकेट खोकर
138 रन का पीछा करते हुए सन्नी स्टार की पूरी टीम 81 रन पर ऑल आउट हो गई और इस प्रकार दल्ली किंग्स ने यह दूसरा सेमी फाइनल मैच 57 रन से जीत लिया, दल्ली किंग्स के बेहतरीन बॉलर डोमेंद्र ने अपने किफायती ओवर में 4 विकेट हासिल किए और मैन आफ द मैच का पुरस्कार हासिल किया ।
इस मैच के मुख्य अतिथि बालोद जिले के एस आर भगत जी – जिला पुलिस अधीक्षक,विशेष अतिथि के रूप में पूर्व प्रदेश मंत्री भाजपा श्री राकेश यादव ,सौरभ लूनिया,नगर पुलिस अधीक्षक डॉ चित्रा वर्मा,राजहरा व्यपारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी,,राजहरा थाना प्रभारी सुनील तुर्की ,ज्योति अस्पताल के संचालक डॉ अशोक ठाकुर,पलक ठाकुर, राजहरा प्रीमियर लीग सीजन 4 के संरक्षक विशाल मोटवानी ,राजेश दसोड़े,विनोद जैन, पप्पू पंजवानी सहित अतिथि गण उपस्थित रहे जिला पुलिस अधीक्षक एस आर भगत जी के आगमन से खिलाड़ियों में काफी उत्साह का माहौल रहा साथ ही एस आर भगत जी ने अपने उद्बोधन में जो भी सहयोग रहेगा सुरक्षा में वो दिलाने का वादा किया ।।उद्बोधन की कड़ी में राकेश यादव ने भी खेलबो राजहरा फाउंडेशन की बहुत तारीफ की और ये भी भरोसा दिलाया कि जो भी खेल के लिए मदद लगेगी उसे सरकार से दिलाने का वादा किया। इस टूर्नामेंट में खाबो ग्रुप के द्वारा मैदान पर नित्य नए व्यंजन के साथ उपस्थित होते है एक अलग पहचान बना लिए है खाबो ग्रुप विगत 4 वर्षो में।।
अंपायर की भूमिका बादल तिवारी,मो फरीद ने किया ,स्कोरर सूरज दास व यश जैन ने संभाला वही कमेंट्री की जिम्मेदारी भूपेंद्र श्रीवास ने बखूबी से निभा रहे है।।इस टूर्नामेंट के विशेष सहयोगी विशाल मोटवानी,विनोद जैन, डॉ अशोक ठाकुर,महावीर चोपड़ा,पप्पू पंजवानी आदि है खेलबो राजहरा फाउंडेशन के सदस्य संजय साहनी,विपिन जैन,भूपेंद्र श्रीवास,सूरज दास,बादल तिवारी,मो इमरान,शादाब,यश जैन,रविश जैन आदि हैं ।