नगर में असमाजिक तत्वों द्वारा कारो के शीशे को तोड़ने का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है, बदमाशों ने महिला सबइंस्पेक्टर के कार को भी नुकसान पहुचाने से नही बक्शा।

भास्कर न्यूज 24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। नगर में असमाजिक तत्वों द्वारा कारो के शीशे को तोड़ने का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है । पिछले सप्ताह दिन के भीतर लगभग 10 से अधिक कारों के शीशे को पत्थर मार कर क्षतिग्रस्त किया जा चुका है जिससे शहरवासियो में काफी आक्रोश व्याप्त है रात को कुछ असमाजिक तत्व बाइक में घूम कर घरों के बाहर खड़े कार के शीशे को तोड़कर नुकसान पहुंचा रहे हैं। और यह सिलसिला पिछले सप्ताह भर से चल रहा है लेकिन पुलिस इन तत्वों तक नहीं पहुंच पाई है और ना ही इनके बारे में जानकारी जुटा पाई है इसलिए बदमाशों के हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं बदमाश किस्म के लोगों द्वारा रात्रि में पुराना बाजार, नया बाजार हॉस्पिटल सेक्टर, टाउनशिप सहित इत्यादि स्थानों में घरों के बाहर खड़े कारों के शीशे को पत्थर मार कर क्षतिग्रस्त किया जा चुका है । कुछ वाहन मालिकों ने घटना को लेकर थाने में आवेदन दिया है । शुक्रवार की रात लगभग 11:00 बजे शिव मंदिर के पास बी एस पी ऑफिसर लाइन में निवासरत राजहरा थाने में पदस्थ महिला सब इंस्पेक्टर उमा ठाकुर के कार के शीशे को पत्थर से मार कर तोड़ दिया गया इसकी जानकारी उन्हें सुबह लगी। वहीं ऐसे दर्जनों लोगों के कारों के काच को तोड़कर बदमाशों के द्वारा छति पहुंचाई गई है। राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने कहा कि कुछ दिनों से असामाजिक तत्व द्वारा कारों के शीशे को तोड़ने की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस रात्रि में और अधिक गश्त बढ़ाकर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार करे। जिला पुलिस अधीक्षक एस आर भगत ने कहा कि स्थानीय पुलिस को इसे गभीरता से लेते हुए घटना को अंजाम देने वाले असमाजिक तत्वो को शीघ्र पकड़ने का निर्देश दिया गया है। राजहरा थाने के नगर निरीक्षक सुनील तिर्की ने कहा कि शहर में लगे विभिन्न चौक चौराहे के सी सी फुटेज को खगाला जा रहा है इसके आधार पर उनके ऊपर कारवाई की जाएगी। वही रात में घूमने वाले तीन सदिग्ध युवको को पकड़कर प्रतिबधतंक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है।