युवा कांग्रेस का दल्ली राजहरा में डोर टू डोर कैंपेन

भास्कर न्यूज 24/सागर गनीर/दल्लीराजहरा –
कांकेर लोकसभा के अंतर्गत डौंडीलोहारा विधानसभा के राजहरा में वार्ड नंबर 10,11 में कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी बिरेश ठाकुर जी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे कांकेर लोकसभा युवा कांग्रेस के प्रभारी सत्यवर्त दास जी युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन ,युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष अयान अहमद के संयुक्त नेतृत्व में उनका माला पहनाकर स्वागत किया तत्पश्चात दोनो वार्डो में सघन जनसंपर्क किया डोर टू डोर जाकर कांग्रेस की न्याय गैरेंटी की जानकारी लोगो तक पहुंचाई जनता के समर्थन से ये तय लग रहा है की इस बार देश में इंडिया गठबंधन की सरकार जरूर बनेगी
इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला सचिव नीरज साहू युवा नेता हेमंत पटेल , मुकेश पटेल , खीलेश पटेल , दानेश आर्य ,महिलाओं में सोहद्र बघेल, चमेली पटेल , टिकेश्वरी ,रुपकुंवर,भुनेश्वरी युवा कांग्रेस से ,विनय साहू ,राज साहू , बेदू ,नवीन साहू ,डिकेश्वर , सूरज भारद्वाज एवम बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता ,महिला ,बुजुर्ग एवम वार्ड वासी उपस्थित थे