छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

बालोद ने बेमेतरा को 5-0 से हराकर फाइनल में किया प्रवेश ।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।  संभागीय स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पंडित रविशंकर स्टेडियम व साइंस कॉलेज मैदान दुर्ग में किया गया। इस चयन प्रतियोगिता में अंडर 14 बालिका व अंडर-19 बालक व बालिका इस प्रतियोगिता के में शामिल हुआ।दल प्रबंधक सपन जेना ने बताया की अंडर 14 टीम के लिए बालिकाएं एवं अंडर-19 के लिए बालक बालिकाओं ने चयन प्रतियोगिता के लिए ट्रायल दिया। अन्डर14 बालिका में शासकीय उच्चतर माध्यमिक चिखली व डौंडी के बालिकाओं के संयुक्त टीम ने अपने पहले मैच में नादगांव को 3-0 से हराया। इसके पश्चात दूसरा मैच बेमेतरा के साथ हुआ जिसमें बालोद ने बेमेतरा को 5-0 से हराया और फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में बालोद जिले का मुकाबला दुर्ग के साथ हुआ जिसमें कड़ी संघर्ष करते हुए पहले हाफ में दोनों ही टीम बराबर पर रही दुसरे हाफ में दुर्ग ने बालोद को 1-0से हराकर संभाग स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में जीत दर्ज की तथा बालोद को द्वितीय स्थान पर संतुष्ट होना पडा़। इस प्रतियोगिता में बालोद जिले के चिखली स्कूल से प्राची,खुशीवीणा,सोनम,तानिया,वंदिता,दामिनी ने अपने खेल का प्रदर्शन किया।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button