नगर हित की 8 सूत्रीय मांगो के संबंध में सांसद के दिशा निर्देश पर राजहरा व्यापारी संघ का प्रतिनिधि मंडल बालोद जाकर भाजपा जिलाध्यक्ष पवन साहू से मुलाकात कर सभी मांगो पर की सारगर्भित चर्चा ।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । नगर हित की 8 सूत्रीय मांगो के संबंध में सांसद कांकेर लोकसभा क्षेत्र के भोजराज नाग के दिशा निर्देश पर गुरुवार को राजहरा व्यापारी संघ का प्रतिनिधि मंडल बालोद जाकर पवन साहू जिलाध्यक्ष भाजपा से मुलाकात कर सभी मांगो पर सारगर्भित चर्चा की ।इसी क्रम में आगामी दो दिन में संबंधित विभाग के मंत्रियों के साथ चर्चा करके दल्लीराजहरा में भोजराज नाग सांसद एवं पवन साहू जिलाध्यक्ष राजहरा व्यापारी संघ के प्रतिनिधि के साथ दल्लीराजहरा में पुनः सार्थक निराकरण हेतु बैठक निश्चित हुई है वही संघ के प्रतिनिधि मंडल की 27 अगस्त को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी एवं कल 30 अगस्त को पुनः दूसरी बैठक होनी है । राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने कहा कि तब तक हमारे द्वारा किसी भी प्रकार का आंदोलन करना उचित नही होगा अतः इन दोनों बैठक के बाद सभी से चर्चा उपरांत ही अगला कदम उठाया जायेगा। इस दौरान राजहरा व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी,प्रेम जायसवाल, अशोक लोहिया, रमेश मित्तल, स्वाधीन जैन, जयदीप गुप्ता,आशीष लालवानी मौजूद थे।