छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें
नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर के प्रयासों से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विभिन्न विकास कार्यों हेतु समस्त 27 वार्डो के लिये करोड़ों की राशि स्वीकृत।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्ली राजहरा । नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर के प्रयासों से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विभिन्न विकास कार्यों हेतु जिनमे नाली , सीसी , पाइप लाइन शामिल हैं । 3 करोड़ की राशि अधोसंरचना मद में 27 वार्डों में नाली एवम सीसी निर्माण हेतु , 15वें वित्त अंतर्गत 1 करोड़ 62 लाख की लागत से विभिन्न वार्डों में आर.सी.सी नाली एवम सीसी रोड तथा पाइप लाइन , 15वे वित्त में पेयजल समस्या निवारण बाबत 1 करोड़ 29 लाख की लागत से पाइपलाइन विस्तारीकरण की राशि स्वीकृत की गई , जिसका लाभ दल्ली राजहरा नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों की जनता को मिलेगा । इस सौगात हेतु समस्त पार्षदों के द्वारा अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया गया ।