छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

सांसद प्रतिनिधि व भारतीय मजदूर संघ के नेता मुश्ताक अहमद ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए पूर्व की तरह राजहरा में ही परीक्षा केंद्र बनाए जाने की मांग।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। सांसद प्रतिनिधि व भारतीय मजदूर संघ के नेता मुश्ताक अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मंगलवार को एसडीएम दल्ली राजहरा को ज्ञापन सौंपकर 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए पूर्व की तरह राजहरा में ही परीक्षा केंद्र बनाए जाने हेतु आग्रह किया है। सांसद प्रतिनिधि ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 17 फरवरी से 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही है किंतु ईस बार पूर्व की तरह डीएवी स्कूल के बच्चों को निर्मला स्कूल और निर्मला स्कूल के बच्चों को डीएवी स्कूल परीक्षा केंद्र नहीं दिया गया है जोकि पालकों और बच्चों दोनों के लिए ही चिंताजनक है ईस बार दोनों स्कूलों के बच्चों को एकलव्य स्कूल डौंडी परीक्षा केंद्र दिया गया है जोकि कही से भी सही प्रतीत नहीं होता है क्योंकि जब दल्ली राजहरा में परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रर्याप्त संसाधन उपलब्ध है तो फिर यहां के बच्चों को डौडी परीक्षा केंद्र देना सही नहीं है। राजहरा नगर के दोनों ही स्कूलों में हर वर्ग के बच्चे पढ़ते हैं इनमें बहुत से बच्चे ऐसे भी हैं जो सरकार द्वारा प्राप्त अनुदान से पढ़ते हैं उनके लिए संभव नहीं है कि वो गाड़ी किराए पर लेकर बच्चे को परीक्षा दिलाने ले जा सकें यहां एक बात और भी जाननी जरूरी है कि एकलव्य स्कूल डौडी के मेंन रोड़ पर नहीं है जिससे बच्चों को परेशानी हो सकती है।और आने जाने वाली कठिनाइयों के अलावा बच्चों के समय की बर्बादी भी हो रही है उसे परीक्षा केंद्र पहुंचने के समय से बहुत पहले घर से निकलना होगा। इसलिए एसडीएम राजहरा को ज्ञापन सौंपकर आग्रह किया है कि विषय की गंभीरता को देखते हुए ईसपर तत्काल कार्यवाही की जावे जिससे परीक्षा केंद्र को पूर्व की तरह राजहरा में रखवाया जाए जिससे बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले बच्चों और पालकों को राहत मिल सके। साथ ही यह भी निवेदन है कि समय सीमा की कमी को देखते हुए अगर परीक्षा केंद्र में बदलाव नहीं हो पाता है तो बीएसपी प्रबंधन से बातचीत कर सभी बच्चों के लिए डौडी परीक्षा केंद्र जाने आने के लिए बस की व्यवस्था करवाई जावें। ईस ज्ञापन की प्रतिलिपि – मुख्य महाप्रबंधक खदान राजहरा खदान समूह को भी दिया गया है जिसमें बच्चों के लिए बस की व्यवस्था करने में आसानी हो सके।

 

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button