छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

राजहरा पुलिस द्वारा किया जा रहा है स्कूल कालेजों में यातायात जागरूकता कार्यक्रम ।

भास्कर न्यूज 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल पुलिस के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर के मार्गदर्शन में , नगर पुलिस अधीक्षक डा0 चित्रा वर्मा नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा एवं थाना प्रभारी राजहरा निरीक्षक रवि शंकर पाण्डेय के नेतृत्व में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लोने एवं आम जनों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से याताताया नियमों का पालन करवाने हेतू विशेष अभियान चलाया गया है।उक्त अभियान में राजहरा के स्कूल कालेजों में जागरूकता कार्यक्रम चलाकर वाहन चालकों से अपील किया जा रहा है कि शराब सेवन कर खतरनाक तरिके से वाहन चलाते हुए अपने तथा अन्य व्यक्तियों की जान जोखिम में न डाले हमेशा यातायात के नियमों को पालने करें, माल वाहक वाहन में सवारी भरकर परिवहन न करे, रात्री में वाहन चलाते समय अपर डिपर का प्रयोग करें, शराब सेवन कर वाहन न चलाए , वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करे, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न देंवें, संयमित गति से वाहन चलाएं एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगावें व वाहन चलाते समय वाहन के दस्तावेज हमेशा अपने साथ रखे इसके साथ ही राहवीर योजना एवं नगदी रहीत उपचार स्कीम की भी जानकारी दिया गया । राजहरा पुलिस के द्वारा यातायाता जगरूकता कार्यक्रम के तहत राजहरा नगर में मुख्य चौक चौराहों, बाजार एवं मुख्य मार्गों में अभियान चलाकर नो पार्किक, तेज रफ्तार , हेलमेट नही लगाने, बिना कागजात के वाहन चलाने, माल वाहक पर यात्री परिवहन करने वाले के तथा यातायात के नियमों का उलंग्घन करने वालें वाहन चालकों के विरूद्ध 5 दिवस में कुल 80 वाहन चालकों के विरूद्ध 33300 रूपये चालानी कार्यवाही की गयी है एवं आम जनो से अपील किया गया है कि यातायाता नियमों का कडाई से पालन करें एवं स्वयं व अन्य लोगो की जान की सुरक्षा करें । राजहरा पुलिस के द्वारा यातायात नियमों का उलग्घन करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जावेंगा । थाना राजहरा पुलिस क्षेत्रांतर्गत आदतन निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों को थाना लाकर शहर में शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने दिया गया निर्देश इसके साथ किसी प्रकार के अपराध में संलिप्तता न रहने तथा सही तरीके से जीवन यापन करने की समझाईश दिया गया है ।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button