छ: सूत्रीय मांगों को लेकर डौन्डी व्यापारी संघ और किसान संगठन ने आज नगर बंद रखा और प्रदर्शन किया।

भास्कर न्यूज 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ डौंडी । नगर पंचायत अधिकारी की सुस्त कार्य शैली से आहत नगर वासीयो और व्यापारीयो की समस्याओं के हल के लिए व्यापारी संघ और किसान संगठन को सड़क की लड़ाई लड़ने आज मजबूर होना पड़ा। नगर वासियो ने बताया की पूर्व में भीष्म गर्मी के चलते नगर के सभी तालाब सुख जाने से निस्तारी की समस्याओं के बाद भी अधिकारीयों के समाधान न करने से परेशान अध्यक्ष उपाध्यक्ष व पार्षदो व जनप्रतिनिधि जनो द्वारा स्वयं से वार्ड 1 के सूखे तालाब में बेशर्म से पटे कचढ़े को सफाई कराई वहीँ पार में गंदगी स्थल को साफ कर वृक्षारोपण किया गया जिसे सहेझना सब की जिम्मेदारी है आज हुई बारिश से किये सफाई के चलते आज तालाब में पानी भरा हैं जिसका वार्ड वासियो ने तारीफ भी की परन्तु आज भी नगर के अन्य तालाब मलबो से पट चुके है जिसे भी जल्द सफाई की आवश्यकता हैं. नगर पंचायत डौंडी में पूर्व अधिकारियों, इंजिनियर सहित तत्कालीन जनप्रतिनिधियों द्वारा नगर विकास के ज्वलंत मुद्दों को कभी भी गंभीरता के साथ नहीं लिया गया है। जिसका दुष्परिणाम आज नगर की जनता व आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। ज्वलंत समस्याओं को लेकर नगरवासी पिछले छह साल से निराकरण किए जाने की मांग करते आ रहे है। मगर इन वर्षों तक जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई पहल नहीं किया गया है,जिसके चलते वर्तमान व्यापारी संघ द्वारा अपनी छह सूत्रीय मांग को लेकर प्रमुखता के साथ 20 जून को निकाय सीएमओ व कार्यों के रूप रेखा में अहम भूमिका निभाने वाले कर्मचारियों के साथ समस्या निदान के अहम बैठक रखी गई थी। जहां पर व्यापारी संघ के मांग के अनुरूप रखे गए छह बिंदुओं पर एक सप्ताह में निराकरण किए जाने सीएमओ संतोष देवांगन द्वारा व्यापारियों को आश्वत किया गया था। किंतु 20 दिनों के बाद भी समस्या जस की तस रहने पर व्यापारियों ने छलावा होते देख आंदोलन का निर्णय लेकर शुक्रवार को नगर पंचायत डौंडी का घेराव कर दिया और किए वादे में एक भी निराकरण ना होने से निकाय अधिकारी को पूरी तरह घेरकर सवाल जवाब किया। जिस पर अधिकारी द्वारा नियमों प्रक्रिया बात दोहराई गई जिससे असंतुष्ट व्यापारियों ने सीएमओ हटाने की मांग तहसीलदार देवेंद्र नेताम के समक्ष रखी। अधिकारी ने भी व्यापारियों की समस्याओं को पूरी गंभीरता से सुन समझाकर नियमों के तहत प्रक्रिया आगे बढ़ाने प्रस्ताव रखी। मगर लंबे समय से मांगो का निराकरण नहीं किए जाने की बात पर व्यापारी संघ सीधे जिले के मुखिया कलेक्टर के समक्ष अपनी फरियाद रखने व जिम्मेदारी कार्य के प्रति व्यापारियों की मांगो का अवहेलना करते आ रहे अधिकारी को हटाए जाने मांग पर अड गए। जिसके चलते जिस के आगे यह घेराव छह घंटे तक चली। पूरे समय में तहसीलदार देवेन्द्र नेताम ने सामंजस्य बिठाने भरपूर कोशिश की अंततः उन्होंने एडीएम चंद्रकांत कौशिक से संपर्क कर व्यापारियों के घेराव मांगो से अवगत कराकर सकारात्मक वार्तालाप किए जाने पहल की गई।डोंडी व्यापारी संघ के द्वारा नगर के एकता व्यापारी संघ से आज के आंदोलन पर समर्थन माँगा गया था जिस पर एकता व्यापारी संघ द्वारा भी सहर्ष बन्द का समर्थन दिया गया। डोंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष सहित प्रमुख व्यापारियों को वार्तालाप के लिए एडीएम कौशिक से बात कराये जाने पर व्यापारी संघ अध्यक्ष तिलक दुबे ने समस्याओं को विस्तार से बताते कहा कि संघ द्वारा छह बिंदुओं पर जो मांग रखी गई थी उसे एक सप्ताह में निदान की बात कहने वाले सीएमओ द्वारा किसी भी समस्या का कोई निदान नहीं किया। ज्वलंत समस्या नगरपंचायत के व्यवसायिक परिसर में पिछले सात आठ सालों से बनी हुई है। जहां के समस्त कांप्लेक्स के छतों में पानी प्रतिवर्ष सीपेज हो रहा है जो कभी भी बरसात में छत भरभराकर गिर सकता है। वहीं सीलन होने से व्यापारियों का विभिन्न सामग्री में भारी नुकसान हो रहा है। सड़कों पर बेसहारा मवेशियों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। जर्जर कॉम्प्लेक्स में व्यापारी अपनी जान जोखिम में डालकर व्यापार कर रहे है और सीएमओ संतोष देवांगन हाथ पर हाथ धरे बैठे है।
व्यापारियों की मांग –1. नगर पंचायत के जर्जर व्यवसायिक काम्पलेक्स के संधारण 2. बेसहारा मवेशियों को पंचायत क्षेत्र से हटाने 3. डौण्डी में व्यवहार न्यायालय को आरंभ करने 4. बाजार चौक में महिला प्रसाधन की व्यवस्था 5. बाजार चौंक से सब्जी मार्केट तक स्ट्रीट लगाने 6. नगर के नालियों एवं बाजार एरिया की नियमित साफ सफाई थी व्यापारियों ने नपा घेराव समाप्त की गई। तहसीलदार देवेंद्र नेताम ने व्यापारियों को आश्वत किया कि दिए गए बिंदुओं की प्रमुखता के साथ जांच कराई जाएगी। जिसके बाद नपा अधिकारी के गैर जिम्मेदाराना कार्यशैली पर तत्काल एक्शन लिया जायेगा। किसान संघ ने भी अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।व्यापारियों और किसान संघ की मांग और समस्याओं पर बातचीत व निराकरण सहित सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन की ओर से तहसीलदार देवेंद्र नेताम, सीएसपी चित्रा वर्मा, बालोद डीएसपी बोनिफस एक्का, थाना प्रभारी उमा ठाकुर सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।अध्यक्ष और पार्षदों ने भी खुले रूप से आरोप लगाया कि सीएमओ के द्वारा मनमानी की जाती है। पीआईसी की बैठक में लिए गए निर्णयों का पालन भी नहीं किया जाता।नगर अध्यक्ष मोहन्तिन चौरका, उपाध्यक्ष संजीव मानकर ने सभी को आश्वासत किया हैं की नगर
स्वच्छ सुंदर बनाना हमारी पहली प्रथमिकता हैं जिसे हम सब मिल कर पूरा करेंगे। घेराव और धरना प्रदर्शन में तिलक दुबे, रामलखन राठौर, गैंदलाल मानकर, दीपक जायसवाल,, अतीक कुरैशी,भावेश अग्रवाल,रूपेश कुमार, समीर धुर्वे, शिवम् सोनी, कमलेश कांबले, नंद लोन्हारे, जगत यादव, रूबी, रजनी जायसवाल, शशिकला, दिव्या सहित सैकड़ों की संख्या में व्यापारी और नगरवासी उपस्थित रहे।



