तोरण लाल साहू (अध्यक्ष नगर पालिका दल्ली राजहरा ) के सहयोग से वार्ड वासियों को पानी की समस्या से मिली मुक्ति।

भास्कर न्यूज़ 24 /वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। नगर के वार्ड नंबर 2 आजाद नगर वार्ड दल्ली राजहरा में आंगनबाड़ी से राधे घर के पास हो रही पानी की समस्या को देखते हुए वार्ड पार्षद पूनम मोनू जायसवाल ने तोरण लाल साहू ( अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा ) के समक्ष समस्या रखी थी l वार्ड पार्षद ने बताया कि गर्मी के दिनों में पानी की मांग बढ़ती जा रही है l वार्ड में राधे घर के पास पानी नहीं पहुंच पा रहे थे वार्ड वासियों के द्वारा इस संबंध में शिकायत किया गया जिसको जाकर देखने पर ऐसा लगा कि वार्ड की समस्या कोई बहुत बड़ी नहीं है l यदि पाइप लाइन के विस्तारीकरण किया जाए तो वार्ड वासियों की समस्या का त्वरित निराकरण हो सकता है l मैंने नगर पालिका अध्यक्ष के पास वार्ड वासियों की समस्या रखी उन्होंने वार्ड वासियों की मांग पूरा करते हुए नगर पालिका कर्मचारी को आदेश देकर पाइपलाइन का विस्तारिकरण किया l जिसके फलस्वरूप वार्ड वासियों को पानी की भरपूर मात्रा मिल पायी l इसके पार्षद ने नगर पालिका अध्यक्ष को बहुत-बहुत धन्यवाद दी है। आगे भी वार्ड के विकास के लिए भविष्य में भी मुझे उनका सहयोग मिलता रहेगा l



