कमिश्निंग कार्य में उपस्थित नहीं होने पर अपर कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर नूतन कुमार कंवर ने युगल किशोर साहू उप अभियंता पीएम ग्राम सड़क योजना डोंडी एवं योगानंद सोम उप अभियंता नपा दल्लीराजहरा को कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबन की कार्रवाई हेतु कलेक्टर को नाम प्रस्तावित।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 हेतु इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की कमिश्निंग कार्य के संपादन हेतु बी एस पी उच्चतर माध्यमिक क्रमांक 2 दल्ली राजहरा मे 7 फरवरी को प्रातः 8:00 बजे अधिकारी कर्मचारियों को उपस्थित होने निर्देशित किया गया था l उक्त समय में कमिश्निंग कार्य में उपस्थित नहीं होने पर अपर कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर नूतन कुमार कंवर ने युगल किशोर साहू उप अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना डोंडी एवं योगानंद सोम उप अभियंता नगर पालिका दल्ली राजहरा को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 एवं निर्वाचन एक्ट के प्रधानों के तहत कार्य में घोर लापरवाही बरतने के कारण उक्त अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध नियमानुसार निलंबन की कार्यवाही हेतु कलेक्टर बालोद को नाम प्रस्तावित किया गया l ईवीएम मशीन कमिश्निंग कार्य में सहायक रिटर्निग ऑफिसर दीपक चंद्राकर, भूपेंद्र वाडेकर एवं जिला के मास्टर ट्रेनर विजय कुमार देवांगन उपस्थित रहे l