वन स्टेशन वन प्रोडक्ट भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक शामिल होने के लिए पार्षद टी ज्योति ने नगर वासियों से की अपील ।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। वन स्टेशन वन प्रोडक्ट भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक शामिल होने के लिए पार्षद टी ज्योति ने नगर वासियों से अपील की है।
टी ज्योति पार्षद द्वारा कहा गया कि आय के अवसर पैदा करनेके उद्देश्य से वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना में रेलवे स्टेशन पर बिक्री आउटलेट के प्रावधान के माध्यम से स्थानीय कारीगरों कुम्हार, नाई, बुनकरों ,हथकरघा ,शिल्पकारो, आदि को आजीविका के बेहतर अवसर मिलेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा देशभर में विभिन्न रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखना राष्ट्र को समर्पित करना और ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने कार्यक्रम 12 मार्च को प्रातः 9 am पर किया जाना है। उक्त कार्यक्रम में प्रातः 8 am से 9 am तक रायपुर मंडल के 7 स्टेशन भानुप्रतापुर ,दल्लीराजहरा , दुर्ग, भिलाई, रायपुर, बिल्हा v भाटापारा को रेलवे स्टेशन में नगरवासी 8 am उपस्थित होकर योजना से संबंधित जानकारी से संबंधित रेलवे स्टेशन में कार्यक्रम में जानकारी प्राप्त करे।