रेलवे स्टेशन के समीप स्थित शीतला मंदिर के दानपेटी तोड़ चोरी,चोरों के हौसले इतने बुलंद की 4 दिन बाद पुनः तोड़ा मंदिर में लगा नया ताला।

भास्कर न्यूज 24 /वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।
नगर के रेलवे स्टेशन समीप स्थित शीतला माता मंदिर में 4 दिनों पूर्व रविवार की मध्य रात्रि परिसर में स्थित राधाकृष्ण मंदिर एवं साई बाबा के मंदिर का दरवाजा का ताला तोड़कर मंदिर में प्रवेश कर दानपेटी तोड़ कर नगदी रकम निकाल के अज्ञात चोर फरार हो गए थे। माँ शीतला मंदिर समिति के नन्द कुमार पटेल,रवि कांत यादव,लोकेश कुमार साहू, कृष्णा जायसवाल,दिनेश साहू ,शिव बाघमारे द्वारा राजहरा थाने पहुँच कार्यवाही हेतु आवेदन दिया था। 1 अगस्त गुरुवार की सुबह जब शीतला मंदिर पुजारी बिसाहू यादव मंदिर पहुचे तो पुनः मंदिर में लगा नया ताला टूटा देख मंदिर समिति को जानकारी दी। सूचना पर राजहरा थाना प्रभारी सुनील टिर्की थाना स्टाफ के साथ मंदिर परिसर पहुँच मुआयना किया साथ ही सम्बंधित जानकारी व किसी पर संदेह पर चर्चा की। इस दौरान रेलवे की बिल्डिंग के ऊपर लेगे सीसी टीवी कैमरे की जांच करने अपने पुलिस स्टॉप को कहां। पुजारी बिसाहू यादव ने बताया वे सुबह 10 बजे तक पूजा पाठ कर चले जाते है व रात्रि में 8 बजे तक रहते है। श्री साई बाबा मंदिर के पुजारी अनिल सिंग ने दिखाया की दानपेटी का ताला तोड़ चोर नगदी रकम ले गए साथ ही मंदिर के गेट के ऊपर लगी लाइट सेट को भी चोरों ने तोड़ दिया।टीआई सुनील टिर्की ने कहा की मंदिर से चोरी की सूचना मिली। जांच की जा रही है।संदेह के आधार पर पूछताछ भी की जा रही है।