बहुड़ा रथ यात्रा धूमधाम से हुआ संपन्न महाप्रभु जगन्नाथ भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की हुई वापसी।
भगवान जगन्नाथ सेवा समिति एवं राजहरा नगरवासीयो के द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया , बहुड़ा रथ यात्रा ।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। भगवान जगन्नाथ सेवा समिति और दल्ली राजहरा के द्वारा समस्त समाज , धार्मिक संगठनों ,श्रम संगठनों और राजहरा वासियों के सहयोग से द्वारा 27 जून आषाढ़ शुक्ल द्वितीय को महाप्रभु जगन्नाथ का विशाल रथ यात्रा का आयोजन किया गया था l
रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ भाई बलभद्र और देवी सुभद्रा का एक सप्ताह अपने मौसी ( गुंडिचा ) के घर रुकने के बाद अपने घर वापसी होती है l इसी मान्यता के तहत आज 5 जुलाई को भगवान जगन्नाथ भाई ,बलभद्र और देवी सुभद्रा के साथ गुंडिचा मंडप से अपने गंतव्य स्थल गर्भगृह उत्कल समिति वापस पहुंचे lउत्कल समाज द्वारा स्थानीय भाषा में इसे बहुड़ा रथ यात्रा (भगवान की घर वापसी ) कहा जाता है l
रथ यात्रा प्रारंभ होने से पहले मंदिर प्रांगण में महाभोग (भंडारा) का आयोजन किया गया था l जहां हजारों की संख्या में नगर वासी ने भोग का आनंद लिया l
भोग के उपरांत महाप्रभु जगन्नाथ को रथ तक में विराजमान कराने का सौभाग्य मृत्युंजय सुथार एवं साहू सर को भगवान बलभद्र को रथ में विराजमान करने का सौभाग्य दीपक पटनायक एवं चंद्रशेखर को तथा देवी सुभद्रा को रथ में विराजमान कराने का सौभाग्य सुशांत थार एवं दास सर को प्राप्त हुआ l
महाप्रभु जगन्नाथ भगवान बलभद्र एवं देवी सुभद्रा को पूरी विधि विधान के साथ रथ में विराजमान करवाया lजहां पर भगवान जगन्नाथ भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की भाजपा जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख पूर्व जिला अध्यक्ष पवन साहू नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू के द्वारा पूजा अर्चना कर महाप्रभु से दल्ली राजहरा में अमन चैन और खुशहाली की आशीर्वाद मांगी गई l उसके बाद पूरी जोश और उमंग के साथ हजारों की संख्या में नगर वासियों के बीच रथ यात्रा प्रारंभ हुआ l रथ यात्रा में मनोज दुबे मंडल महामंत्री रमेश गुर्जर सौरभ लूनिया रमेश मित्तल अशोक बेहरा दशरथ महंत विजय भंज मृत्युंजय मोहंती बीएसपी के महाप्रबंधक जयप्रकाश ,यस आर बास्के , प्रवीण कुमार राय, जी पलीनिवल, शेखर रेड्डी, राजेंद्र राठी ,महेंद्र भाई पटेल के साथ राजहरा महिला समाज अध्यक्षा श्रीमती रेखा गहरवार, शीला जयप्रकाश , मिनौती बास्के, बबीता जेना ,पुरोबी वर्मा ,भी उपस्थित थे l रथ में बैठे महाप्रभु जगन्नाथ भगवान बलभद्र देवी सुभद्रा का नेपाली दुर्गा मंदिर के पुजारी धर्मानंद भट्ट के नेतृत्व में
राम मंदिर के पास स्वागत किया गया l*
यह रथ यात्रा राम मंदिर होते हुए थाना चौक से श्रम वीर चौक , बस स्टेशन चौक , गुप्ता चौक से जैन भवन चौक होते हुए गर्भ गृह में भगवान की पुनः स्थापना हुई lजगन्नाथ सेवा समिति और नगर वासियों की ओर से आयोजित इस भव्य कार्यक्रम बहुड़ा रथ यात्रा में समस्त दल्ली राजहरा वासी सम्मलित हुए lइस कार्यक्रम के तहत दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक विशाल महाभोग (भंडारा ) का आयोजन किया था lरथ यात्रा समाप्ति उपरांत जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष मोनू चौधरी ने दल्ली राजहरा के सभी समाजों ,सभी धार्मिक संगठनों , सभी श्रम संगठनों राजहरा के सभी निवासियों एवं पुलिस प्रशासन को भगवान जगन्नाथ की दोनों रथ यात्रा में भरपूर सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया l उन्होंने कहा कि आप सभी की सहयोग से इस विशाल रथ यात्रा को हम लोगों ने भव्यता से संपन्न कराए हैं , जो हमारे लिए अकल्पनीय था l आप सभी के सहयोग ने इसे साकार कर दिखाया lरथ यात्रा में सहयोग देने सभी समाज के लोग उपस्थित थे l जिनमे प्रमुख रूप से ,संतोष कुमार यादव दशरथ महंत राजकुमार मुंडा राजकिशोर मोहंती, विजय भंज राकेश नायक जॉय बिश्नोई तापस गगन पांड्या रीपू नायक, भगवान बिश्नोई रविंद्र जेना दामू दीपक पटनायक मृत्युंजय सुथार साहू सर दिवाकर दशरथ मंथन मलयात्री (मलली ) दामिनी साहू द्रौपदी साहू , नंदा पसीने माधुरी मामलो सुथार ,नमिता साहू , अर्चना चौधरी, मिताली सवाई , सुज्ञानी जेना, ज्योत्सना चौधरी , किरण बेहरा ,अनूपा बेहरा , शांति लता मोहंती , संजूकता मोहंती , प्रतिभा भंज , स्नेह लता , किरण ,रेनू , लक्ष्मी पिल्ले , दसरी , दुर्गेश्वरी , लक्ष्मी बाग ,प्रमिला जेना मली राव गौतम मैती सपन जेना फुलझड़ी ,संतोषी ,सुजाता , माधवी मोहंती, सजल राय , बबला , सपन दा , बाबू , दुर्गा ,कल्पना डे ,पदमा रानी , दीपिका मोहंती , बबीता जेना, सुनीता रावत, टी ज्योति टी लक्ष्मी राव , रोजलिन साहू , सु्ख्यानी जेना ,प्रतिभा जेना , नैनी , सुलता नायक , पुष्पांजलि , प्रतिमा जेना, बबीता जेना , सपन चक्रवर्ती , , राकेश नायक , रिपू नायक , अरुण बाग , महेंद्र , जगत , हरीश बाग , दिवाकर , धर्मपाल , मुरली भैया , प्रमोद बाग , मुकेश नंदी , सुशांत नाग , मोहन नायक , अशोक बेहरा , कुणाल कुम्हारे सपन जेना, भगवान भाई , विक्रम बेहरा , अशोक बेहरा , राजेंद्र मोहंती , प्रशांत साहू , प्रफुल्ल कुमार , विजय भंज एवं समस्त उत्कल समाज की सदस्यों एवं महिलाओं का भी पूरा योगदान रहा l