छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

इंटक यूनियन के पदाधिकारियों ने जताया बी.एस.पी महाप्रबंधक का आभार।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा । बी.एस.पी टाउनशिप में लगातार चल रहे मेन्टेनेन्स हेतु किये जाने वाले विद्युत कटौती के सिलसिले में इंटक यूनियन के पदाधिकारियो ने 1 जून को अध्यक्ष तिलक मानकर के नेतृत्व में आई.ओ.सी राजहरा मुख्यमहाप्रबंधक श्री बी.आर गहरवार से भेंट की । इस बैठक में विद्युत आपूर्ति व्यवधान से कर्मचारियों को होने वाले तकलीफों के संबंध में निराकरण का मांग किया गया ।ज्ञात हो कि लगातार हाल ही में चल रहे विद्युत अवरोध को ले कर इंटक यूनियन के द्वारा रोष प्रकट किया गया था और समस्त टाउनशिप में निवासरत बी.एस.पी कर्मियों बाबत आवाज़ उठाई थी ।जिसके बाद हुई बैठक में श्री गहरवार के द्वारा विद्युत आपूर्ति बाधित होने से हो हो रही तकलीफों का निराकरण करने के लक्ष्य से आगामी दिनों में बढ़ते विद्युत आपूर्ति की मांग और बढ़े लोड से ट्रांसफार्मर के जलने की समस्या का निदान करने , नए हाइ पावर ट्रांसफार्मर लगवाने का निश्चय लिया है ।
इससे समस्त टाउनशिप वासियों को राहत मिलेगी ।इस निराकरण हेतु समस्त यूनियन पदाधिकारी  तिलक मानकर , अभय सिंह ,  दिनेश कांत के द्वारा मुख्य महाप्रबंधक  बी आर गहरवार का आभार व्यक्त किया है ।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button