तेंदूपत्ता संग्रहण करने गया सकनलाल अब तक नहीं लौटा घर परिजनों ने की एसपी से शिकायत।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/ लांजी। थाना अन्तर्गत ग्राम थानेगांव निवासी सकनलाल घरते जो कि विगत 14 मई को तेंदुपत्ता संग्रहण करने के लिये अंबिकापुर छत्तीसगढ़ गये हुये थे लेकिन 10 जुन तक घर वापस नही आये है जिसको लेकर गुम शुदा सकनलाल घरते के पुत्र रमेश घरते उम्र 29 वर्ष ने चिंता जाहिर करते हुये पिता के गुम होने की शिकायत पुलिस अधीक्षक बालाघाट को करते हुये बताया कि कैसे तेंदुपत्ता संग्रहण करने हेतु मेरे पिताजी को ले जाया गया था लेकिन आज दिनांक तक वे घर वापस नही आये है जबकि उनके साथ कार्य करने वाले सभी मजदुर घर वापस आ गये है। रमेश घरते के द्वारा नामजद शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रस्तुत की गई है।रमेश घरते निवासी थानेगांव के द्वारा पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुये बताया कि मेरे पिता सकनलाल घरते मेरे ही ग्राम के अनावेदक दिनेश ऐडे के साथ जो तेंदूपत्ता संगहण के ठेकेदार का कार्य करता है के द्वारा मेरे पिता को दिनांक 14 मई 2024 को अम्बिकापुर छत्तीसगढ़ मे तेदुपत्ता संगहण कार्य हेतु ले जाया गया था तथा मेरे पिता के जाने के दूसरे दिन बाद मेरे एवं मेरे परिवार के द्वारा ठेकेदार को फोन कर हालचाल पुछना चाहा किन्तु ठेकेदार के द्वारा कल बात कराउंगा कहकर बात को टाल दिया। उसके पश्चात दूसरे दिन भी मेरे द्वारा फोन लगाकर पिता के बारे मे पुछा गया तो उनके द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई, दिनांक 17 मई 2024 को मेरे पडोसी के द्वारा मेरे घर पर आकर पुछा गया कि तेरे पिता घर पहुंचे क्या, तब मेरे द्वारा पुन: ठेकेदार को फोन कर पिता के बारे मे जानकारी ली गई तब ठेकेदार ने कहा कि तेरे पिता मेरे पास नही है और मैं नहीं जानता की व कहा है मेरे को फोन मत लगाना और ना ही मेरे विरूद्ध पुलिस में रिपोर्ट करना मुझे नही पता कि तेरे पिता कहा है उसके बाद से अनावेदक मेरा फोन नही उठा रहा है तथा मुझे और मेरे परिवार को ऐसा लग रहा कि अनावेदक के द्वारा मेरे पिता के साथ कोई घटना कारित कर दी गई हो तथा अनावेदक के व्यवहार से भी ऐसा ही लग रहा है अनावेदक के द्वारा मेरे पिता के साथ कुछ कर दिया गया हो इसी कारण मेरे पिता की जानकारी नही दे रहा है ऐसी स्थिति में अनावेदक के विरूद्ध उचित जांच कर कानूनी कार्यवाही त्वरित किया जाना न्यायहित मे अत्यंत आवश्यक है।
उक्त संबध में अनावदेक दिनेश ऐड़े ने बताया कि 14 मई को हम 49 लोग तेंदुपत्ता संग्रहण के लिये थानेगांव से नगर जिला गढवा छत्तीसगढ़ के ठेकेदार विनोद सिंह के लिये लेकर गये थे जो कि बलरामपुर में तेंदुपत्ता संग्रहण करने जाने वाले थे। 16 मई को हम लोग अंबिकापुर पंहुच गये थे। अंबिकापुर रेल्वे स्टेशन मे उतर कर बहार निकले, तब तक सकनलाल साथ मे ही था सब लोग अपना अपना सामान लेकर ट्रक मे बैठे और ट्रक 10 से 15 मीनट बाद डीजल डालने पेट्रोल पंप पंहुचे तो सकन नही था फिर मै अपने दो से तीन साथियों के साथ तुरंत वापस आया और सकन को ढूंढने लगे तो वो नही दिखा।